सूट के कई डिजाइंस आपको मार्केट में नजर आ जाएंगे, लेकिन आज भी ज्यादातर हम इसे रेडीमेड खरीदने की जगह टेलर की मदद लेकर सिलवाना पसंद करते हैं।
लेटेस्ट फैशन की बात करें तो आजकल पाकिस्तानी स्टाइल के सलवार-सूट पहनना काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।
आज हम आपको बताने वाले हैं पाकिस्तानी स्टाइल सूट सिलवाते समय किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि आपका लुक और बॉडी शेप परफेक्ट नजर आए।
पाकिस्तानी स्टाइल सूट का डिजाइन ज्यादातर फ्लोरल या अरेबिक डिजाइन का चुना जाता है।
लेस की बात करें तो इसमें चिकनकारी, गोटा-पट्टी वर्क, फ्लोरल डिजाइन, सेल्फ वर्क, किनारी लेस जैसे कई डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे।
लेस वर्क को आप नेकलाइन, घेरे, स्लिट, स्लीव्स और भी कई तरह से बॉर्डर डिजाइन बनवाने के लिए चुन सकती हैं।
पाकिस्तानी स्टाइल सूट की लेंथ लंबी रखी जाती है और इस तरह के सूट साथ आप पैन्ट्स बनवाते समय डिजाइन का विशेष रूप से ख्याल रखें।
वैसे तो सूट की फिटिंग बॉडी टाइप के अनुसार चुनी जाती है, लेकिन पाकिस्तानी स्टाइल सूट को ज्यादातर थोड़ा लूज बनवाया जाता है।
कोशिश करें कि इसकी फिटिंग थोड़ी लूज ही रखें। इसके अलावा आप सूट की लेंथ को अपनी हाइट के अनुसार जितना चाहे उतना लम्बा रखवा सकती हैं।