Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

नए अवतार में सबको धूल चटाने आ रही 2024 TATA Sumo, जानिये कब होगी लांच

कार सेक्टर में इन दिनों चलन बन गया है कि पहले की पॉपूलर कारों को नए मॉडल में लॉन्च किया जाए, जिससे ग्राहकों के लिए इससे अच्छी बात क्या ही होगी। इस कढ़ी में खबर है कि आने वाले समय में मार्केट में टाटा सुमो ( TATA Sumo) का नया अवतार लॉन्च होते हुए दिखें।
नए अवतार में सबको धूल चटाने आ रही 2024 TATA Sumo, जानिये कब होगी लांच

नई दिल्ली, 17 सितम्बर, 2023 : देश के कार मार्केट में टाटा कंपनी कई एसयूवी है, जो कंपनी ने नए मॉडल में लाने का प्लान कर रही है। वही टाटा मोटर्स की सूमो तो आपको याद ही होगी। एक समय इस कार मार्केट में इसका काफी दबदबा था।

देशभर की सड़कों पर इस कार को दौड़ते हुए देखा जाता था। हालांकि आप को अभी की लोगों के पास में ये दमदार गाड़ी देखने के मिल जाती है।

कार सेक्टर में इन दिनों चलन बन गया है कि पहले की पॉपूलर कारों को नए मॉडल में लॉन्च किया जाए, जिससे ग्राहकों के लिए इससे अच्छी बात क्या ही होगी। इस कढ़ी में खबर है कि आने वाले समय में मार्केट में टाटा सुमो ( TATA Sumo) का नया अवतार लॉन्च होते हुए दिखें।

दरअसल आप को बता दें कि टाटा पहली बार इसे 1994 में तैयार किया था है। हालांकि, महिंद्रा की बोलेरो समेत दूसरे विकल्प बढ़ने से सूमो का क्रेज  कम हो गया। जिसके बाद टाटा ने इसका प्रोडक्शन 2019 में बंद कर दिया था। खास बात ये है कि 2024 में इसकी फिर से एंट्री होने वाली है। क्योंकि इस साल में नए सूमो के कई नए रेंडर सामने आए हैं।

टाटा सूमो में ऐसा होगा नया पॉवरट्रेन

टाटा सूमो में 3 डीजल 2956cc, 1978cc और 1948cc में आते थे। सभी इंजन को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ गया है। वैरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर सूमो का माइलेज 14.07 से 15.3 किमी/लीटर तक था। सूमो 7 सीटर कार है।

अगर भारतीय बाजार में फिर से सूमा आती हैं तो क्रेटा तो क्या बोलेरो भी को अपनी साख बचाने में परेशानी आएगी।

ये होगें टाटा सूमो में फीचर्स

कंपनी नए मॉडल की टाटा सूमो में कई एडवांस्ड फीचर्स देगी। जैसे इसमें क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट वाले डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम ,चाइल्ड सेफ्टी लॉक, की लेस स्टार्ट, डिजिटल यूएसबी सपोर्ट, कॉल अलर्ट, ब्लूटूथ सपोर्ट, LCD कनेक्टिविटी, 6 एयरबैग, पावरफुल ब्रेक हो सकते हैं।

Share this story