3 नई 7-सीटर डीजल कारें जल्द होंगी लॉन्च, खरीदने के लिए तैयार रखें पैसे!
बीते कुछ सालों से 7-सीटर कार ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा बिक्री में सबसे आगे चल रही है। जबकि महिंद्रा स्कार्पियो और बोलेरो भी 7-सीटर सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है।
इस सेगमेंट की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए टोयोटा, हुंडई, किया और एमजी मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियां चालू कैलेंडर ईयर में नई 7-सीटर कार लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि अपकमिंग सभी कार डीजल इंजन से लैस होगी।
Toyota Fortuner Mild Hybrid
टोयोटा फॉर्च्यूनर कंपनी की सबसे पॉपुलर एसयूवी है। इस एसयूवी में ग्राहकों को इंटीग्रेटेड 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड इंजन मिल सकता है। अपकमिंग एसयूवी के आने से मौजूदा GD सीरीज डीजल इंजन वाली गाड़ी का परफॉर्मेंस बेहतर होने की संभावना है। हालांकि, कंपनी ने इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी किया है।
Hyundai Alcazar Facelift
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को मिल नहीं लगातार सफलता के बाद कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग एसयूवी में लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है।
MG Gloster Facelift
एमजी मोटर ने हाल में ही जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ समझौता किया है। अब कंपनी अपनी पॉपुलर एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट को इसी साल लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग एसयूवी में मौजूदा 2.0 लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन होगा जो 161bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है।