5 नई SUV की एंट्री, बजट तैयार रखें! 2024 में आ रही हैं ये शानदार SUV

भारतीय ग्राहकों के बीच-बीते कुछ सालों से एसयूवी (SUV) सेगमेंट की डिमांड में जबरदस्त तेजी आई है। हाल में रिलीज हुए एक डेटा के अनुसार, भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में 50 पर्सेंट से अधिक हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की है। 
5 नई SUV की एंट्री, बजट तैयार रखें! 2024 में आ रही हैं ये शानदार SUV
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन, टाटा पंच, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई क्रेटा, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है। अब इस सेगमेंट में चालू कैलेंडर यानी साल 2024 के अंत तक 5 नई एसयूवी की एंट्री होने वाली है। अपकमिंग एसयूवी में नई इलेक्ट्रिक कार भी शामिल रहेगी। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 अपकमिंग एसयूवी के बारे में विस्तार से।

Tata Curvv EV

आने वाले महीनों में देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक कार कर्व EV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग एसयूवी सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। बता दें कि इसके बाद एसयूवी का ICE वेरिएंट भी लॉन्च होगा जो 1.2-लीटर पैट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन से लैस होगी।

Hyundai Creta EV

हुंडई क्रेटा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। कंपनी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की अपार सफलता के बाद अब इसका इलेक्ट्रिक वर्जन आने वाले महीनों में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं की अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है।

Hyundai Alcazar Facelift

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की अपार सफलता के बाद कंपनी अब हुंडई अल्काजार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हुंडई अल्काजार भारत में बिकने वाली सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।

Nissan Magnite Facelift

भारतीय ग्राहकों के बीच निशान मैग्नाइट हमेशा से एक डिमांडिंग एसयूवी रही है। अब कंपनी निसान मैग्नाइट के अपडेटेड वर्जन को आने वाले महीनों में लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, अपडेटेड निसान मैग्नाइट के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।

kia EV9

भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर कार निर्माता कंपनी किया आने वाले महीनों में नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे EV9 नाम दिया गया है। बता दें कि किया EV9 एक 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार होगी जो अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 541 किलोमीटर का रेंज ऑफर करेगी।

Share this story