इस बाइक के आगे दूसरे सभी मॉडल पड़े फीके, यह बाइक बनी ग्राहकों की पहली पसंद

मोटरसाइकिल बनाने वाली दिग्गज कंपनी बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) ने बीते महीने यानी फरवरी, 2024 में हुई टू-व्हीलर की बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है।
इस बाइक के आगे दूसरे सभी मॉडल पड़े फीके, यह बाइक बनी ग्राहकों की पहली पसंद
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

बीते महीने बजाज पल्सर कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली टू-व्हीलर बनकर टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान बजाज पल्सर ने कुल 1,12,544 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इस दौरान बजाज पल्सर में सालाना आधार पर 40.49 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई।

जबकि ठीक 1 साल पहले फरवरी, 2023 में बजाज पल्सर ने कुल 80,106 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। आइए जानते हैं पिछले महीने हुई बजाज टू-व्हीलर की बिक्री के बारे में विस्तार से।

तीसरे नंबर पर रही बजाज चेतक

टू-व्हीलर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज प्लैटिना दूसरे नंबर पर रही। बजाज प्लैटिना ने कुल 28,718 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले फरवरी, 2023 में बजाज प्लैटिना ने 23,923 यूनिट कार की बिक्री की। इस दौरान बजाज प्लैटिना की बिक्री में 20.04 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 13,620 यूनिट बिक्री के साथ बजाज की इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक रही। इस दौरान बजाज चेतक की बिक्री में 417.08 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई।

घट गई बजाज डोमिनार की बिक्री

टू-व्हीलर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज CT 4,767 यूनिट की बिक्री करके चौथे नंबर पर है। इस दौरान बजाज सिटी की बिक्री में सालाना आधार पर 4.91 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर 1,656 यूनिट बिक्री के साथ बजाज अवेंजर रही।

हालांकि, सालाना आधार पर बजाज अवेंजर की बिक्री 13.75 पर्सेंट कम हो गई। इस लिस्ट में छठे नंबर पर बजाज डोमिनार रही। बजाज डोमिनार ने इस दौरान कुल 698 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि फरवरी, 2023 में बजाज डोमिनार की कुल 1,281 यूनिट बिकी थी।

Share this story