KTM को पछाड़ने आ गई Bajaj Pulsar N125, KTM से सस्ती पर है पावरफुल

Bajaj Pulsar N125 एक बहुत ही दमदार बाइक है, हमें Bajaj के इस बाइक पर Bajaj के अन्य बाइक्स से काफी ज्यादा अलग और साथ ही स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिल जाता है।
KTM को पछाड़ने आ गई Bajaj Pulsar N125, KTM से सस्ती पर है पावरफुल
KTM को पछाड़ने आ गई Bajaj Pulsar N125, KTM से सस्ती पर है पावरफुल

Bajaj Pulsar N125 : भारतीय ऑटो मोबाइल मार्केट में Bajaj के बाइक्स को लोग काफी पसंद करते है। Bajaj ने हाल ही में भारत में दमदार इंजन और साथ ही स्टाइलिश स्पोर्टी लुक के साथ आपने नए बाइक Bajaj Pulsar N125 को लॉन्च कर दिया है। 

Bajaj Pulsar N125 एक बहुत ही दमदार बाइक है, हमें Bajaj के इस बाइक पर Bajaj के अन्य बाइक्स से काफी ज्यादा अलग और साथ ही स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिल जाता है। यह बाइक डिजाइन और कीमत के मामले में सीधे KTM को भारी टक्कर देता है। चलिए Bajaj Pulsar N125 Engine साथ ही इसके Features के बारे में जानते है। 

Bajaj Pulsar N125 Price

क्या आप आपके कॉलेज या फिर ऑफिस से रोज आने जाने के लिए कोई स्टाइलिश साथ ही काफी पावरफुल Performance वाला बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है, यदि हां तो आप आपके लिए Bajaj Pulsar N125 बाइक को खरीदने के बारे में सोच सकते है। यदि Bajaj Pulsar N125 Price की बात करें। 

तो इस बाइक पर हमें कुल 2 वेरिएंट देखने को मिल जाता है। Bajaj Pulsar N125 के इस बाइक के LED Disc BT वेरिएंट की कीमत भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक्स शोरूम ₹98,707 के करीब है। वहीं इस बाइक के बेस वेरिएंट LED Disc वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम लगभग ₹94,707 है। यह बाइक एक बहुत ही किफायती बाइक है, आपका बजट यदि कम है तो इसे लेने के बारे में सोच सकते है। 

Bajaj Pulsar N125 Design

Bajaj Pulsar N125 सिर्फ एक किफायती बाइक ही नहीं है, बल्कि इस बाइक पर हमें Bajaj के तरफ से काफी स्टाइलिश स्पोर्टी लुक भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक कुल 2 वेरिएंट के साथ आता है। और दोनों ही वेरिएंट ओर हमें कई सारे कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक पर हमें Bajaj के अन्य बाइक्स से काफी अलग और साथ ही स्पोर्टी मस्कुलर लुक देखने को मिलता है। 

Bajaj Pulsar N125 Engine 

Bajaj Pulsar N125 के इस बाइक पर हमें सिर्फ स्टाइलिश स्पोर्टी लुक ही नहीं बल्कि इसी के साथ Bajaj के तरफ से काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है। अब यदि Bajaj Pulsar N125 Engine की बात करें, तो इस बाइक पर हमें Bajaj के तरफ से 124.58cc इंजन भी देखने को मिलता है। यह इंजन 12PS पावर साथ ही 11nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं माइलेज की बात करें तो 58kmpl माइलेज देखने को मिलता है। 

Bajaj Pulsar N125 Features 

Bajaj के इस धमाकेदार बाइक पर हमें सिर्फ पावरफुल इंजन और स्टाइलिश स्पोर्टी लुक ही नहीं बल्कि इसी के साथ हमें Bajaj के तरफ से कई सारे काम के फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। अब यदि हम Bajaj Pulsar N125 Features की बात करें, तो इस बाइक पर हमें स्टाइलिश LED हैडलाइट, LED टेललाइट और सेफ्टी के लिए मोनोशॉक सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलता है। 

Share this story