Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

सस्ते में खरीदें होंडा की ये धांसू बाइक, बंद होने की वजह से डीलर्स दे रहे हैं शानदार ऑफर्स

एक्स-ब्लेड की जो यूनिट्स डीलर्स के पास बची हैं कंपनी उनकी बिक्री करती रहेगी। ऐसे में बचे हुए स्टॉक को कंपनी या डीलर की तरफ से बड़े डिस्काउंट के साथ निकाला जा सकता है।
सस्ते में खरीदें होंडा की ये धांसू बाइक, बंद होने की वजह से डीलर्स दे रहे हैं शानदार ऑफर्स
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

भारतीय बाजार में 150 से 160cc बाइक सेगमेंट में तगड़ा कॉम्पटीशन देखने को मिलता है। इसमें बजाज पल्सर और टीवीएस अपाचे जैसे मॉडल की डिमांड काफी ज्यादा है। इस कॉम्पटीशन के बीच एक्स-ब्लेड अपनी छाप नहीं छोड़ पाई है। बता दें कि कंपनी ने इसे 2018 में लॉन्च किया गया, लेकिन अब होंडा ने इसे बंद करने का फैसला किया है।

एक्स-ब्लेड की जो यूनिट्स डीलर्स के पास बची हैं कंपनी उनकी बिक्री करती रहेगी। ऐसे में बचे हुए स्टॉक को कंपनी या डीलर की तरफ से बड़े डिस्काउंट के साथ निकाला जा सकता है। ऐसे में आप अपने निकटतम होंडा डीलर के पास जाकर इस पर मिलने वाले डिस्काउंट का पता कर सकते हैं। साथ ही, एक्स्ट्रा डिस्काउंट की डिमांड भी कर सकते हैं।

होंडा एक्स-ब्लेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

होंडा एक्स-ब्लेड में 162.71 cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके फीचर्स के बात करें तो बाइक में RSU टेलीस्कॉपिक फ्रंट फोर्क, रियर मोनोशॉक यूनिट, फ्रंट और सिंगल चैनल ABS के साथ रियर डिस्क ब्रेक ऑप्शन जैसे फीचर्स दिए हैं।

भारतीय मार्केट में एक्स-ब्लेड की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.15 लाख रुपए है। एक्स-ब्लेड में चार कलर ऑप्शन मैटे मार्वल ब्लू मैटेलिक, मैटे स्टील ब्लैक मैटेलिक, स्ट्रोंशियल सिल्वर मैटेलिक और स्पोर्ट्स रेड में खरीदा जा सकता है। होंडा की 160cc बाइक्स में यूनिकॉर्न 160 और SP160 को खरीद सकते हैं।

अपडेट मॉडल के साथ हो सकती है वापसी

एक्स-ब्लेड बाइक CB हॉर्नेट 160R के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल पर बेस्ड थी। यह बाइक काफी शार्प और अग्रेसिव फ्रंट के साथ आती थी। इसमें सीट और टैंक CB हॉर्नेट 160R की तुलना में अलग थे। पिछले कुछ महीनों से इसकी बहुत कम बिक्री हो रही थी।

इसलिए इसे बंद करने के पीछे सबसे बड़ी वजह कम बिक्री होना माना जा रहा है। हालांकि, होंडा ने इसे ऑफिशिली कंफर्म नहीं किया है। ये माना जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल को कंपनी नए अपडेट और डिजाइन के साथ रीलॉन्च कर सकती है।

Share this story