5-स्टार सुरक्षा रेटिंग भी नहीं बचा पाई Mahindra XUV300 को, पिछले महीने निर्यात में आई भारी गिरावट!

बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों के बीच सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। 
5-स्टार सुरक्षा रेटिंग भी नहीं बचा पाई Mahindra XUV300 को, पिछले महीने निर्यात में आई भारी गिरावट!
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

इस सेगमेंट में टाटा पंच, नेक्सन, मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसी एसयूवी ग्राहकों के बीच खूब पॉपुलर है। इसी सेगमेंट में महिंद्रा की एकमात्र सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 भी है। महिंद्रा XUV300 ने बीते महीने यानी मार्च, 2024 में कुल 2,072 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

हालांकि, अगर एक्सपोर्ट की बात करें तो महिंद्रा XUV300 इस मामले में फिसड्डी साबित हुई। महिंद्रा XUV300 ने बीते महीने सिर्फ 4 यूनिट एसयूवी का निर्यात किया। इस दौरान XUV300 के निर्यात में सालाना आधार पर 97.93पर्सेंट के गिरावट देखी गई।

कुछ ऐसा होगा फेसलिफ्टेड XUV300

बता दें कि महिंद्रा आज यानी 29 अप्रैल को XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग फेसलिफ्टेड एसयूवी का नया नाम महिंद्रा XUV3X0 हो जाएगा। अगर अपडेट की बात करें तो ग्राहकों को अपकमिंग महिंद्रा XUV3X0 के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

बता दें कि महिंद्रा XUV3XO में अपने सेगमेंट का पहला पैनोरमिक सनरूफ भी कंपनी देने जा रही है। इसके अलावा, बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी ग्राहकों को मिलेगा। वहीं, सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा भी कंपनी ऑफर करने जा रही है। बता दें कि महिंद्रा XUV300 को सेफ्टी के लिए ग्लोबल NCAP 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

इतनी है XUV300 की कीमत

अगर XUV300 के मौजूदा पावरट्रेन की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा, एसयूवी के इंटीरियर में ग्राहकों को 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल पैन सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

दूसरी ओर कंपनी कार में सेफ्टी के लिए 7-एयरबैग के साथ ABS टेक्नोलॉजी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दे रही है। महिंद्रा XUV300 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.76 लाख रुपये तक जाती है।

Share this story