Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, हुंडई की 3 नई SUVs जल्द होंगी लॉन्च

अगर आप भी निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, हुंडई इंडिया आने वाले दिनों में में अपने कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, हुंडई की 3 नई SUVs जल्द होंगी लॉन्च
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई (Hyundai) की कारों को खूब पसंद किया जाता है। कंपनी की हुंडई क्रेटा, हुंडई वेन्यू और हुंडई एक्सटर जैसी एसयूवी मार्केट में जबरदस्त पॉपुलर है। जबकि हुंडई क्रेटा मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की टॉप सेलिंग कार भी है।

अगर आप भी निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, हुंडई इंडिया आने वाले दिनों में में अपने कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि इन मॉडल में कंपनी की पॉपुलर कारों का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी शामिल है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में मार्केट में लॉन्च होने वाली हुंडई की 3 नई एसयूवी के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

Hyundai Creta EV

हुंडई क्रेटा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। बता दें कि कंपनी ने जनवरी, 2024 में हुंडई क्रेटा के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था जिसे ताबड़तोड़ ग्राहक मिल रहे हैं। अब कंपनी आने वाले दिनों में हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि हुंडई क्रेटा EV सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 450 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है।

New Hyundai Venue

हुंडई इंडिया अपनी पॉपुलर एसयूवी वेन्यू के अपडेटेड वर्जन को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपडेटेड हुंडई वेन्यू भारतीय मार्केट में साल 2025 के मध्य में लॉन्च हो सकती है। बता दें कि हुंडई वेन्यू के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी बड़े बदलाव करने जा रही है। हालांकि, अपडेटेड हुंडई वेन्यू के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना कम है।

Hyundai Inster

भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हुंडई इंडिया साल 2026 में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार इंस्टर EV को लॉन्च कर सकती है। बता दें की मार्केट में हुंडई इंस्टर ईवी (Hyundai Inster EV) का मुकाबला टाटा पंच EV से होगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हुंडई इंस्टर EV अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 350 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर कर सकती है।

Share this story