Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

कार प्रेमियों के लिए खुशखबरी! 1.45 लाख के डिस्काउंट के साथ मिल रहा लग्जरी सेडान का बेस वैरिएंट

फॉक्सवैगन इंडिया इस महीने (जुलाई 2024) में अपनी लग्जरी सेडान वर्टूस पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस महीने इस कार को खरीदने पर ग्राहकों को 1.45 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। 
कार प्रेमियों के लिए खुशखबरी! 1.45 लाख के डिस्काउंट के साथ मिल रहा लग्जरी सेडान का बेस वैरिएंट
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

कंपनी इस महीने इस कार पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस जैसे बेनिफिट्स दे रही है। ये MY2024 1.0 TSI के चुनिंदा वैरिएंट पर लागू हैं। इस बीच, कंपनी ने एंट्री-स्पेक कम्फर्टलाइन 1.0 MT को 10.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की स्पेशल प्राइस पर पेश किया है। इस कार पर एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस मिल रहा है। बता दें कि भारत में इसका सीधा मुकाबला हुंडई वरना से होता है।

इसके अलावा, कंपनी वर्टूस 1.5 TSI के चुनिंदा वैरिएंट पर 70,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस भी ऑफर कर रही है। ताइगुन की तरह, वर्टूस के कुछ 2-एयरबैग वाले वैरिएंट पर 40,000 रुपए का कैश डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। ताकि बचा हुआ स्टॉक पूरी तरह क्लियर हो जाए। बात दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपए है। वहीं, इसकी कॉम्पटीटर वरना की कीमत 11 लाख रुपए है।

फॉक्सवैगन वर्टूस का इंजन

फॉक्सवैगन वर्टूस में 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115bhp की अधिकतम पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, इसमें 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 150bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।

कार के इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी 1.0-लीटर मैनुअल वैरिएंट में 19.40 kmpl, 1.0-लीटर ऑटोमेटिक वैरिएंट में 18.12 kmpl और 1.5-लीटर डीसीटी वैरिएंट में 18.67 kmpl माइलेज देने का दावा करती है।

फॉक्सवैगन वर्टूस के फीचर्स

बात करें वर्टूस के फीचर्स की तो इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, LED हेडलैंप्स, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। ग्लोबल NCAP ने इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Share this story