SUV प्रेमियों के लिए खुशखबरी! महिंद्रा XUV700 के नए वेरिएंट की जल्द ही होगी लॉन्च
देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV700 का नया एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऑटोकार में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी जल्द महिंद्रा XUV700 का ‘ब्लेज एडिशन’ लॉन्च करेगी। हालांकि, महिंद्रा XUV700 के नए एडिशन को केवल 2,500 यूनिट तक सीमित रखा जाएगा।
अपकमिंग महिंद्र एसयूवी मैट रेड पेंट फिनिश के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं की अपकमिंग XUV700 के ब्लेज एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 24.24 लाख रुपये होगी।
7-सीटर कंफीग्रेशन में आ सकती है एसयूवी
बता दें कि अपकमिंग महिंद्रा XUV700 के ब्लेज वेरिएंट में ग्राहकों को कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। अपकमिंग एसयूवी के इंटीरियर में एक एसी वेंट और सेंटर कंसोल के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर मिलेगा। बता दें कि महिंद्रा XUV700 के ब्लेज वेरिएंट को 3 पावरट्रेन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें कि एसयूवी के 7-सीटर कंफीग्रेशन में आने की संभावना है। अपकमिंग एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट में ग्राहकों को सिर्फ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। जबकि डीजल वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलेगा।
कुछ ऐसा हो सकता है पावरट्रेन
अपकमिंग महिंद्रा XUV700 में 2.0-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 200bhp की अधिकतम पावर और 380Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। जबकि 2.2-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन 185bhp की अधिकतम पावर और 420Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी।
बता दें कि इंजन का ऑटोमेटिक वेरिएंट 450Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। बता दें कि मार्केट में महिंद्रा XUV700 का मुकाबला हुंडई अल्काजार, एमजी हेक्टर प्लस और टाटा सफारी जैसी एसयूवी से होता है।