Hero Splendor XTEC 2-0 : भारत की सबसे लोकप्रिय बाइक का नया संस्करण

Hero Splendor XTEC 2-0. भारतीय बाजार में बाइक सेगमेंट में सरताज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प एक से बढ़कर एक बाइक को लॉन्च करते जा रही है।
Hero Splendor XTEC 2-0 : भारत की सबसे लोकप्रिय बाइक का नया संस्करण
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

तो वही हाल ही में कंपनी ने पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग बाइक में से एक हीरो स्प्लेंडर का नया अवतार लॉन्च कर दिया है। जिससे यह बाइक अब मॉडल में राज करने आ गई है। तो चलिए यहां पर आप को बताते हैं,Hero Splendor XTEC 2-0 के बारे में….

कंपनी ने इसका Hero Splendor XTEC 2-0 नाम दिया है। ग्राहकों के लिए इसमें कई जरूरी कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पिछले मॉडल में कई मुकाबले काफी बेहतर बनाया है। भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर प्लस एक बेस्ट सेलिंग धमाकेदार बाइक है, जिसे खरीदने के लिए लोग प्लान करते रहते हैं। अगर आप भी नए अवतार में इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यहां पर नए मॉडल के बारे में आप को बताते हैं।

जबरदस्त लुक डिजाइन में आ गई Hero Splendor XTEC 2-0

कंपनी ने इस बाइक को लुक डिजाइनके मामले में पहले जैसा ही क्लासिक डिजाइन बनाया है, हालांकि इसमें कुछ नए एलिमेंट को शामिल किया गया है। जिससे फुली डिजिटल, फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, लंबी सीट, बड़ा ग्लॉव बॉक्स और USB चार्जिंग पोर्ट नए लगाए गए है।

Hero Splendor XTEC 2-0 में शामिल हो गए ये धांसू फीचर्स

कंपनी ने इस बाइक को फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इकोनॉमी इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती हैं, जिससे अब इस बाइक स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे राइड के समय ही आपको SMS, कॉल और बैटरी अलर्ट मिलते रहेंगे.

कंपनी ने सेफ़्टी के तौर पर इस बाइक में हजार्ड लाइट विंकर्स, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ नई हेडलाइट यूजर को रात के समय में बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करती है।

Hero Splendor XTEC 2-0 में लगा है पॉवरफुल इंजन

कंपनी ने बाइक के इंजन के मामले में ज्यादा कुछ अपडेट नहीं किया है, जिससे नई हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 में पहले की ही तरह 100 सीसी की क्षमता वाला इंजन दिया है, जो 7.9 BHP की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

कंपनी इस बाइक के एवरेज को लेकर दावा किया हैं, यह बाइक 73 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है, जिससे इस बाइक रनिंग कॉस्ट कम होने के साथ ही इसका मेंटनेंस भी बेहद आसान है।

Share this story