होंडा सिटी पर ₹88,000 तक का डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ इसी महीने तक सीमित

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से सेडान सेगमेंट के कारों की डिमांड रही है। भारत में मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर, होंडा अमेज और हुंडई वरना सेडान सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है।
होंडा सिटी पर ₹88,000 तक का डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ इसी महीने तक सीमित
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इसी सेगमेंट में होंडा सिटी (Honda City) भी आती है जिसे ग्राहक खूब पसंद करते हैं। बता दें कि मई 2024 के लिए कंपनी होंडा सिटी पर 88,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है। ग्राहक डिस्काउंट ऑफर की अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं होंडा सिटी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

यहां जानिए कार का माइलेज

अगर पावरट्रेन की बात करें तो होंडा सिटी में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121bhp की अधिकतम पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीबीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

कंपनी 1.5-लीटर ऑटोमेटिक वेरिएंट में 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। जबकि 1.5-लीटर सीबीटी वेरिएंट 18.4 किमी प्रति लीटर तक माइलेज देती है। मार्केट में होंडा सिटी का मुकाबला फॉक्सवैगन वर्टस, मारुति सियाज, स्कोडा स्लाविया और हुंडई वरना से होता है।

धांसू फीचर्स से लैस है कार

दूसरी ओर कार के इंटीरियर में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, रेन सेंसिंग वाइपर्स, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, कार में सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियरव्यू कैमरा और ADAS टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

बता दे कि होंडा सिटी एक 5-सीटर कार है जिसकी मार्केट में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.82 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 16.30 लाख रुपये तक जाती है।

Share this story