Honda भारत में जल्द लॉन्च करेगा अपना नया स्कूटर, जानिए इसके शानदार फीचर्स

अगर आप निकट भविष्य में नई स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारत में पॉपुलर स्कूटर निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने हाल ही में स्टाइलो 160 नियो-रेट्रो स्कूटर के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।
Honda भारत में जल्द लॉन्च करेगा अपना नया स्कूटर, जानिए इसके शानदार फीचर्स
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

बता दें कि स्कूटर सेगमेंट में भारत में 110cc और 125cc मॉडल का दबदबा है। जबकि अधिक पावरफुल इंजन के लिए यामाहा एयरॉक्स 155cc पहले से ही बिक्री पर है। हाल में होंडा स्टाइलो 160 नियो-रेट्रो के लिए डिजाइन पेटेंट फाइल किया है। बता दें कि यह स्कूटर अभी इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि इस स्कूटर को जल्द भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।

कुछ ऐसी है स्कूटर की खासियत

होंडा स्टाइलो 160 की खासियत इसकी नियो-रेट्रो प्रोफाइल है। इसके अलावा, स्कूटर में हेक्सागोनल एलईडी हेडलैंप, राउंड रियर-व्यू मिरर, C-साइज एलईडी डीआरएल, नुकीले एलईडी टेल लैंप, आरामदायक सीट और एक मजबूत ग्रैब रेल शामिल हैं।

जबकि स्टाइलो 160 का डिजाइन भी बेहद अट्रेक्टिव हैं। यह स्कूटर यंग जेनरेशन के लिए खासा पसंद आने वाला है। बता दें कि स्टाइलो 160 कुल 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें रॉयल ग्रीन, रॉयल मैट व्हाइट, रॉयल मैट ब्लैक, ग्लैम रेड, ग्लैम ब्लैक और ग्लैम बेज शामिल हैं।

फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट से लैस है स्कूटर

दूसरी ओर स्टाइलो 160 के रॉयल वेरिएंट में सिल्वर फिनिश में फ्रंट फोर्क्स और ग्रैब रेल भी हैं। स्टाइलो 160 के ग्लैम वेरिएंट में स्टैंडर्ड ब्लैक सीटें और ब्लैक फ्लोरबोर्ड एरिया है। फ्रंट फोर्क्स और ग्रैब रेल्स भी ब्लैक फिनिश में हैं।

स्टाइलो 160 में टेक किट में एक नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल शामिल है। इसमें ग्राहकों को डिजिटल वाच, फ्यूल खपत, ट्रिपमीटर, स्पीडोमीटर और एबीएस इंडिकेटर दिखाता है। जबकि स्मार्टकी आंसर बैक सिस्टम और एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ भी आती है।

इतनी हो सकती है स्कूटर की कीमत

स्कूटर के रियर में सिंगल सस्पेंशन के साथ स्विंग आर्म दिया गया है। स्कूटर का वजन 118 किलोग्राम (ABS) / 115 किलोग्राम (CBS) है। जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 151 मिमी है। होंडा स्टाइलो 160 स्कूटर में 156.9cc, लिक्विड कूल्ड, 4 वाल्व, ईएसपी+ इंजन है। यह 15.4bhp की अधिकतम पावर और 13.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर की कीमत करीब 1.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती हैं।
 

Share this story