Honda XBlade Electric: इलेक्ट्रिक अवतार में सड़को पर दौड़ने को तैयार Honda XBlade, जानिये रेंज और कीमत

आपको बता दे की होंडा की नई बाइक में 4500 वाट का मोटर दिया जाएगा वही इस मोटर को 12 किलो वाट टावर की क्षमता वाले बैटरी के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 7 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा। 
Honda XBlade Electric: इलेक्ट्रिक अवतार में सड़को पर दौड़ने को तैयार Honda XBlade, जानिये रेंज और कीमत

नई दिल्ली, 06 सितम्बर , 2023 : होंडा ने अपनी बाइक के डिजाइन पर काफी ज्यादा काम किया है। इसी का नतीजा था कि हमें होंडा एक्स ब्लेड (Honda XBlade) नाम की बाइक देखने को मिली थी। हालांकि इसके पेट्रोल वेरिएंट को लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया। इसीलिए अब कंपनी से इलेक्ट्रिक में लॉन्च कर सकती है।

होंडा एक्स ब्लेड का डिजाइन बहुत ही शानदार है और अगर इस इलेक्ट्रिक में लॉन्च किया गया तो यहां आग लगा देगी। कंपनी का इस पर फिलहाल कुछ कहना नहीं है। लेकिन बहुत ही जल्द इस पर हमें नई खबर देखने को मिलेगी।

कंपनी से जुड़े लोगों ने बताया है की होंडा एक्स ब्लेड (Honda XBlade) में कई चीज नई होगी। इसकी बैटरी से लेकर रेंज तक में हमें नया देखने को मिलने वाला है।

आपको बता दे की होंडा की नई बाइक में 4500 वाट का मोटर दिया जाएगा वही इस मोटर को 12 किलो वाट टावर की क्षमता वाले बैटरी के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 7 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा।

फुल चार्ज होने के बाद यह इलेक्ट्रिक बाइक 150 से 170 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। हालांकि यह सभी अनुमानित आंकड़े हैं। लांच होने पर इसमें कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बात करें इसकी कीमत की तो यह ₹200000 के आसपास लांच होगी।

वही इस कीमत में हमें कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे यह आधुनिक फीचर्स जैसे कि नेविगेशन, ब्लूटूथ, कनेक्टिविटी, रीडिंग मोड, बैट्री इंडिकेटर के साथ आएगी। वहीं इसमें कुछ साधारण फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जो आपके राइड को बहुत ही आरामदायक बनाने वाले हैं।

Share this story