Hyundai Venue E Plus लॉन्च: सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट और 6 एयरबैग के साथ सेगमेंट लीडर बनने की तैयारी
हुंडई इंडिया ने फेस्टिव सीजन से पहले अपना पोर्टफोलियो काफी मजबूत कर लिया है। कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग वेन्यू SUV में नया E प्लस वैरिएंट जोड़ा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.23 लाख रुपए है। यह नया वैरिएंट एंट्री-लेवल E वैरिएंट से ऊपर है। वहीं, करीब 29,000 रुपए महंगा है।
वेन्यू के स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल AC, मैनुअल डे-नाइट IRVM, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, सेंट्रल लॉकिंग, Isofix सीटें, डुअल एयरबैग और EBD के साथ ABS शामिल हैं। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
वेन्यू E+ वैरिएंट के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, पीछे की सीटों के लिए टू-स्टेप रिक्लाइन फंक्शन, 60:40 स्प्लिट रियर सीटें, एडजस्टेबल फ्रंट और रियर हेडरेस्ट, डे और नाइट एडजस्टेबल IRVM, 6 एयरबैग, सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं।
मौजूदा वेन्यू में तीन इंजन ऑप्शन मिलता है। पहला 83bhp पावार वाला 1.2L पेट्रोल है। दूसरा, 120bhp पावर वाला 1.0L टर्बो पेट्रोल है। जबकि तीसरा, 100bhp पावर वाला 1.5L डीजल इंजन है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल (सिर्फ 1.2L NA पेट्रोल के साथ), 6-स्पीड मैनुअल (केवल डीजल के साथ), iMT (सिर्फ टर्बो-पेट्रोल के साथ) और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक (सिर्फ टर्बो-पेट्रोल के साथ) शामिल हैं।
अक्टूबर 2025 तक न्यू जेन वेन्यू आएगी
हुंडई 2025 में न्यू जनरेशनल वेन्यू लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी 2027 के आखिर में नई-जनरेशन ग्रैंड i10 निओस हैचबैक भी लेकर आएगी। हुंडई अपनी नई तालेगांव स्थित प्लांट में एकदम नई वेन्यू का प्रोडक्शन करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सबकॉम्पैक्ट SUV का नए मॉडल का प्रोडक्शन अक्टूबर 2025 तक शुरू होगा। इसका कोडनेम QU2i है। 2025 वेन्यू के डिजाइन और फीचर्स में कई अपडेट देखने को मिलेंगे।