Kawasaki Ninja 500 में मिलते है ये 5 शानदार फीचर्स, जो आपको इसे खरीदने पर कर देंगे मजबूर

Kawasaki Ninja 500: मार्केट में कावासाकी निंजा 500 (Kawasaki Ninja 500) बाइक को अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने लॉन्च किया है। 
Kawasaki Ninja 500 में मिलते है ये 5 शानदार फीचर्स, जो आपको इसे खरीदने पर कर देंगे मजबूर
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

कंपनी इसकी बिक्री निंजा 400 बाइक के साथ करेगी। कई रिपोर्ट्स का कहना है कि कंपनी इस नई बाइक को निंजा 400 के स्थान पर स्टेबलिश करना चाहती है। ऐसे में अगर आप भी कावासाकी निंजा 500 (Kawasaki Ninja 500) बाइक को लेने की सोच रहे हैं। तो यहाँ पर आप इससे जुड़ी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Kawasaki Ninja 500 वेरिएंट और कीमत की जानकारी

कंपनी ने कावासाकी निंजा 500 (Kawasaki Ninja 500) बाइक के सिर्फ एक वेरिएंट को बाजार में पेश किया है। हालांकि इसमें सिर्फ एक कलर ऑप्शन मेटालिक स्पार्क ब्लैक कलर दिया गया है। इसके कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 5.24 लाख रुपये रखी है। यह बाइक काफी तेज रफ्तार से चलने में सक्ष्म है। ऐसे में अगर आप तेज रफ्तार पसंद करते हैं। तो एकबार इस स्पोर्ट्स बाइक को जरूर देख सकते हैं।

Kawasaki Ninja 500 के इंजन और पावरट्रेन की जानकारी

कावासाकी निंजा 500 (Kawasaki Ninja 500) बाइक का डिज़ाइन स्पोर्टी है। कंपनी इसमें लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित 451cc का पैरेलल-ट्विन इंजन उपलब्ध कराती है। जिसकी क्षमता 9,000 आरपीएम पर 45 बीएचपी का अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 42.6 एनएम का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। इसमें पावर स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आपको 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिओ जाता है।

Kawasaki Ninja 500 सस्पेंशन सिस्टम की डिटेल्स

कंपनी की बाइक कावासाकी निंजा 500 (Kawasaki Ninja 500) के फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ ट्रेलिस फ्रेम और रियर में बॉटम-लिंक मोनो सस्पेंशन लगा हुआ है। जो काफी आरामदायक राइडिंग ऑफर करता है।

इसमें बेहतर ब्रेकिंग के लिए आपको डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में सेमी-फ्लोटिंग 310mm डिस्क ब्रेक और रियर में 220mm सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता है। इस बाइक में बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए आपको कई एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

Share this story