किआ की इस कार की देखते ही देखते बिक गयी 3.68 लाख यूनिट, लोग हो रखे इसके दीवाने

किआ सेल्टोस की सफलता के बाद ऑटोमेकर ने 2020 में भारत में सोनेट एसयूवी पेश की थी। उसके बाद कंपनी की इस 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारतीय बाजार में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। 
 किआ की इस कार की देखते ही देखते बिक गयी 3.68 लाख यूनिट, लोग हो रखे इसके दीवाने  
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है। अब ब्रांड ने घोषणा की है कि सोनेट ने भारत में 3.68 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि सोनेट के फेसलिफ्ट वर्जन को जनवरी 2024 में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में नए फेसलिफ्ट मॉडल को अनवील किया है।

वैरिएंट और कीमत

वर्तमान में हुंडई वेन्यू रायवल किआ सोनेट 7 वैरिएंट्स HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X-Line में पेश की गई है। एसयूवी की कीमतें 7.79 लाख रुपये से शुरू होती हैं और टॉप-स्पेक X-लाइन वैरिएंट के लिए 14.89 लाख रुपये तक जाती हैं। यह दोनों कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

इंजन पावरट्रेन

इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो किआ सोनेट को 1.2-लीटर NA पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें ग्राहक मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।

सोनेट फेसलिफ्ट अनवील

किआ ने हाल ही में भारत में सोनेट फेसलिफ्ट को अनवील किया है, जिसकी कीमतों की घोषणा जनवरी 2024 में की जाएगी। 2020 में लॉन्च होने के बाद से यह सब-फोर-मीटर एसयूवी के लिए पहला अपडेट है। अपडेटेड सोनेट को आउटगोइंग मॉडल के समान पावरट्रेन विकल्पों द्वारा संचालित किया जाना जारी रहेगा।

Share this story