कम बजट, ज्यादा मज़ा! हौंडा की धांसू बाइक मात्र 70 हजार में

CBR 250R में 249cc का लिक्विड-कूल्ड, DOHC सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 26.5 PS की पावर और 22.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
कम बजट, ज्यादा मज़ा! हौंडा की धांसू बाइक मात्र 70 हजार में
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

हौंडा की बाइक इंडिया में काफी पॉपुलर है जी हाँ दोस्तों अगर आप भी कम कीमत में बाइक खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर ये है की ऑनलाइन मार्केट में कई सारे सेकेंडहैंड बाइक मिल रहा है जहाँ पर कई सारे धांसू बाइक कम कीमत में बेचे जाते है। हम बात कर रहे है Honda CBR 250R की ये बाइक भी कम कीमत में मिल रहा है , आइये जानते है इसके बारे में और कहा मिल रहा है ये भी जानते है।

CBR 250R का धमाकेदार इंजन 

CBR 250R में 249cc का लिक्विड-कूल्ड, DOHC सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 26.5 PS की पावर और 22.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन आपको स्पोर्टी राइडिंग का मजा तो देगा ही साथ ही बेहतरीन माइलेज भी देने में सक्षम है. फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी की बदौलत यह इंजन बेहतर परफॉर्मेंस और कम माइलेज का कॉम्बो पेश करता है.

बेहतरीन हैंडलिंग और कंट्रोल 

CBR 250R की खासियत है इसकी लाइट वेट और सॉलिड डिजाइन. इसका वजन करीब 168 किलो है जो आपको शानदार हैंडलिंग और कॉर्नरिंग का मजा देता है. वाइड टायर बेहतरीन ग्रिप देते हैं और ट्यूबलेस टायर पंक्चर की चिंता को भी कम करते हैं.

सेफ्टी फीचर्स 

CBR 250R में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है जो ब्रेक लगाते समय व्हील को लॉक होने से रोकता है और अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में भी बेहतर कंट्रोल प्रदान करता है.

स्टाइलिश लुक और आरामदायक राइड 

CBR 250R का डिजाइन काफी स्पोर्टी और आकर्षक है. इसके हेडलाइट्स, टेललाइट्स और फेयरिंग एग्रेसिव लुक देते हैं. इसमें क्लिप-ऑन हैंडलबार स्पोर्टी राइडिंग पोजीशन देता है वहीं सीट की ऊंचाई कम होने से छोटे कद के लोगों को भी आराम से चलाने में कोई दिक्कत नहीं होती है.

कीमत

दोस्तों कीमत की बात करे तो इस धांसू बाइक कीमत ऑनलाइन मार्केट में मात्र 70 हजार रखा गया है , जी हाँ दोस्तों बाइक 2012 की मॉडल है और अभी तक 14,363 KM तक चली है , बाइक में कोई भी प्रॉब्लम नहीं है , अगर आप इस बाइक को लेना चाहते है तो ऑनलाइन मार्केट क्विकर में लिस्ट है , ओनर से बात करके ले सकते है

Share this story