3 लाख की गाड़ी में ये धांसू फीचर्स, अच्छे-अच्छों के दिल चुरा लेगा ये Maruti का नया मॉडल

Maruti S-Presso VXI Plus: यदि आप भी वर्ष 2024 में मारुति की तरफ से आने वाली कोई बढ़िया हैचबैक गाड़ी लेने का प्लान बना रहे हैं। तो आपको एक नजर Maruti S-Presso गाड़ी के VXI Plus वेरिएंट पर अवश्य डालनी चाहिए। 
3 लाख की गाड़ी में ये धांसू फीचर्स, अच्छे-अच्छों के दिल चुरा लेगा ये Maruti का नया मॉडल
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

क्योंकि इस गाड़ी से आपको 24.76 Kmpl का काफी शानदार माइलेज तो देखने के लिए मिल ही जाता है। साथ ही इसमें आने वाले 998 cc का इंजन काफी तगड़ी परफॉर्मेंस देता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस गाड़ी को भी आप मात्र ₹3 लाख रुपए में खरीद कर ला सकते हैं जबकि इसकी कीमत काफी ज्यादा है। आईए जानते हैं इस गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसको इतनी कम कीमत में लाने की पूरी प्रक्रिया।

Maruti S-Presso गाड़ी के VXI Plus वेरिएंट में आने वाले सभी फीचर्स

अगर हम Maruti S-Presso गाड़ी के VXI Plus वेरिएंट में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले 998 cc का 3 सिलेंडर वाला काफी धांसू पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिल जाता है। जो 65.71 bhp की अधिकतम पावर तथा 89 NM का अधिकत्म टॉर्क पैदा करता है। यह एक हैचबैक गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

बात करें इस गाड़ी से मिलने वाले माइलेज की तो इससे आपको आसानी से 24.76 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज देखने के लिए मिल जाता है। इसी के साथ इसमें इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी के अनुसार 27 लीटर तक फ्यूल भरवा सकते हैं। इस गाड़ी में भी आपको 240 लीटर का काफी शानदार बूट स्पेस भी देखने के लिए मिल जाता है।

Maruti S-Presso गाड़ी के VXI Plus वेरिएंट को मात्र 3 लाख में लाएं घर

आपकी जानकारी के लिए बता दें Maruti S-Presso गाड़ी के VXI Plus वेरिएंट की भारतीय बाजार में मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 5.50 लाख़ रुपए है लेकिन यही गाड़ी अभी आपको कारदेखो की वेबसाइट पर मात्र 3 लाख़ में मिल जाएगी। दर्शन यह एक सेकंड हैंड गाड़ी है जिसको इसके फर्स्ट ओनर ने 34,047 किलोमीटर चलाया है तथा गाड़ी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।

उन्होंने इस गाड़ी को काफी अच्छे से मेंटेन करके रखा है जिससे इसका नया लुक भी बिल्कुल बरकरार है। अधिक जानकारी के लिए तथा गाड़ी को खरीदने के लिए आप कारदेखो की वेबसाइट पर जाकर इसके फर्स्ट ओनर से वार्तालाप कर सकते हैं।

Share this story