एमजी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में उछाल, मई में 36% बाजार हिस्सेदारी की हासिल

भारतीय ग्राहकों के बीच एमजी (MG) की कारें खूब पॉपुलर हैं। कंपनी ने बीते महीने यानी मई, 2024 में हुई कार बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। 
एमजी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में उछाल, मई में 36% बाजार हिस्सेदारी की हासिल
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

बता दें कि पिछले महीने यानी मई, 2024 में एमजी ने कुल मिलाकर 4,769 यूनिट कार की बिक्री की थी। हालांकि, इस दौरान एमजी मोटर के कारों की बिक्री में सालाना आधार पर 4.73 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मई, 2023 में एमजी मोटर ने कुल 5,006 यूनिट कार की बिक्री की थी। दूसरी ओर मासिक आधार पर एमजी की कार बिक्री में 6.33 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। बता दें कि अप्रैल, 2024 में एमजी ने कुल 4,450 यूनिट कार की बिक्री की थी।

इलेक्ट्रिक कारों का रहा दबदबा

बता दें कि पिछले महीने हुई एमजी की कार बिक्री में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बता दें कि एमजी मोटर की कुल बिक्री में अकेले इलेक्ट्रिक सेगमेंट की हिस्सेदारी 36 पर्सेंट रही। यह दिखता है कि भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की ओर रुझान बढ़ा है।

इस बिक्री में सबसे बड़ा योगदान MG ZS EV का है। एमजी ZS EV इस दौरान कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही। इस मॉडल की सफलता एमजी इंडिया के अपने EV पोर्टफोलियो का विस्तार करने के स्ट्रैटेजिक फोकस को दिखती है ताकि बाजार की बदलती डिमांड को पूरा किया जा सके।

कुछ ऐसे हैं EV के फीचर्स

बता दें कि एमजी ZS EV एक 5-सीटर कार है जिसमें 50.3 kWh का बैटरी बैक दिया गया है। इसमें लगी मोटर 176bhp की अधिकतम पावर और 280Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर इस इलेक्ट्रिक कार में 461 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है।

कार के इंटीरियर में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्पले, पैनोरमिक सनरूफ के अलावा सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा और 6-एयरबैग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.98 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 25.20 लाख रुपये तक जाती है।
 

Share this story