MG Hector Blackstorm: ब्लैक थीम में दमदार SUV, जानिए कब होगी लॉन्च

एमजी हेक्टर की तुलना मार्केट में हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी कारों से होता है। अगर पावरट्रेन की बात करें तो एमजी हेक्टर में दो इंजन का ऑप्शन मिलता है।
MG Hector Blackstorm: ब्लैक थीम में दमदार SUV, जानिए कब होगी लॉन्च
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

अगर आप निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर एमजी मोटर (MG Motor) अपकमिंग 10 अप्रैल को भारत में अपनी पॉपुलर कार हेक्टर का ब्लैकस्ट्रॉम वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है।

कंपनी के पास पहले से ही एमजी एस्टर और एमजी ग्लॉस्टर का ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट मौजूद है। बता दें कि एमजी हेक्टर ब्लैकस्ट्रॉम वेरिएंट में केबिन के अंदर चारों तरफ लाल रंग का एक्सेंट होगा। वहीं, कार में एलइडी हेडलैंप और टेललैंप, ब्लैक-आउट ग्रिल, रेड एक्सेंट वाले ब्लैक-कलर अपहोलस्ट्री के साथ एक ऑल-ब्लैक केबिन, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

एमजी हेक्टर की तुलना मार्केट में हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी कारों से होता है। अगर पावरट्रेन की बात करें तो एमजी हेक्टर में दो इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो अधिकतम 143bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

जबकि दूसरा 2.0 लीटर डीजल इंजन से लैस है जो 170bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

इतनी है कार की कीमत

बता दें कि एमजी हेक्टर एक 5 सीटर कार है। एमजी हेक्टर के केबिन में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और सिंगल–पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और ADAS टेक्नोलॉजी भी दी गई है। एमजी हेक्टर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 21.90 लाख रुपये तक जाती है।

Share this story