भरपूर जगह, कम दाम: 458 लीटर बूट और 50,000 रुपये से ज्यादा की छूट वाली ये SUV है बेस्ट डील!

कार निर्माता कंपनी होंडा अपनी धांसू एलिवेट (Honda Elevate) एसयूवी पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है।
भरपूर जगह, कम दाम: 458 लीटर बूट और 50,000 रुपये से ज्यादा की छूट वाली ये SUV है बेस्ट डील!
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

ये एसयूवी होंडा की मोस्ट डिमांडिंग SUV है। होंडा एलिवेट भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी एसयूवी को टक्कर देती है। जो ग्राहक होंडा की मिड साइज एसयूवी एलिवेट (Honda Elevate) को इस महीने खरीदते हैं, वे अपने कई हजार रुपये बचा सकते हैं। आइए जरा विस्तार से इस ऑफर की डिटेल्स जानते हैं।

55,000 रुपये का बेनिफिट

होंडा एलिवेट (Honda Elevate) पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो इसके V वैरिएंट पर 55,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है, जबकि अन्य सभी वैरिएंट पर 45,000 रुपये की छूट मिल रही है। हाल ही में अपडेट किए गए एलिवेट के केवल टॉप-स्पेक ZX वैरिएंट पर 25,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है।

कीमत क्या है?

होंडा एलिवेट एसयूवी के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 11.91 लाख रुपये से शुरू होती है और 16.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

होंडा एलिवेट का बूट स्पेस

होंडा एलिवेट कार में 458 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। सिटिंग कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं। होंडा की इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm है।

इंजन व ट्रांसमिशन

होंडा एलिवेट कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 121ps की मैक्स पावर और 145nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसके माइलेज की बात करें तो इसके मैनुअल ट्रांसमिशन का माइलेज 15.31 किमी. प्रति लीटर का है। वहीं, CVT वैरिएंट का माइलेज 16.92 किमी. प्रति लीटर का है।
 

Share this story