जापान में भारत में बनी रॉयल एनफील्ड बाइक की बंपर डिमांड, कंपनी ने की लॉन्चिंग

भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अब जापान में भी अपना जलवा बिखेरेगी। 
जापान में भारत में बनी रॉयल एनफील्ड बाइक की बंपर डिमांड, कंपनी ने की लॉन्चिंग
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

पिछले साल भारत में नई बुलेट 350 को लॉन्च करने के बाद अब रॉयल एनफील्ड ने जापान में भी बुलेट 350 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी ग्लोबल शुरुआत की है। जापान में बुलेट 350 की कीमत 694,100 येन यानी लगभग 3.83 लाख रुपये से शुरू होती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

बुलेट 350 की अलग स्टाइल

बुलेट 350 अलग स्टाइलिंग कंपोनेंट के साथ न्यू क्लासिक 350 के साथ अपना प्लेटफॉर्म शेयर करती है। इसमें एक शानदार हैंडलबार, सिंगल-पीस सीट, बॉक्सियर रियर फेंडर और कई कलर ऑप्शन हैं। हालांकि, चेसिस, इंजन और बॉडी पैनल समेत जरूरी कंपोनेंट क्लासिक 350 के जैसे बने हुए हैं।

बुलेट 350 स्पेसिफिकेशन

बुलेट 350 को पावर देने वाला 349cc एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। कंपनी का दावा है कि बाइक का डुअल-क्रैडल फ्रेम स्टेबिलिटी प्रदान करता है, जबकि 19-18 इंच का स्पोक व्हील कॉम्बिनेशन, टेलीस्कोपिक फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग्स सपोर्टेड है, जो काफी ज्यादा कंफर्ट के साथ आता है।

बुलेट 350 डिस्क-ड्रम कॉम्बिनेशन के साथ आती है, जिसमें ऑप्शनल अपग्रेड के रूप में डुअल डिस्क और डुअल-चैनल एबीएस उपलब्ध हैं। इस बीच बाइक का वजन 195 किलोग्राम (कर्ब) है और इसकी सीट की ऊंचाई 805mm है।

हिमालयन पहले हो चुकी है लॉन्च

बुलेट 350 के अलावा रॉयल एनफील्ड ने पिछले जेनरेशन की हिमालयन 411 की जगह इस महीने की शुरुआत में जापान में हिमालयन 450 भी पेश किया थी। हिमालयन 450 में ट्विन-स्पार फ्रेम और न्यू शेरपा 450 इंजन है। यह 452cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन 39.4 bhp की पावर और 40 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्मूथ गियर शिफ्ट के लिए स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है।

Share this story