₹65,000 की बचत! तुरंत खरीदें ये SUV, ऑफर सीमित समय के लिए

रेनो काइगर में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.0-लीटर एनर्जी पेट्रोल इंजन मिलता है। इसे एक्स-ट्रॉनिक CVT और 5 स्पीड ईजी-आर AMT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
₹65,000 की बचत! तुरंत खरीदें ये SUV, ऑफर सीमित समय के लिए
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

रेनो इंडिया अप्रैल में अपनी सभी कारों पर डिस्काउंट दे रही है। कंपनी के पोर्टफोलियो में 3 मॉडल शामिल हैं। इसमें सस्ती क्विड हैचबैक, सस्ती 7-सीटर ट्राइबर MPV और सस्ती काइगर SUV शामिल है।

कंपनी इस महीने क्विड और ट्राइबर पर जहां 60,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। तो काइगर पर सबसे ज्यादा 65,000 रुपए के डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इस कार पर कैश, एक्सचेंज, स्क्रैपेज, लॉयल्टी, रेफरल, कॉर्पोरेट और रूरल ऑफर्स दे रही है। बता दें कि इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,99,990 रुपए है। इसके टॉप ट्रिम की कीमत 11,22,990 रुपए है। इसे कुल 21 ट्रिम में खरीद सकते हैं।

बात करें रेनो काइगर पर मिलने वाले डिस्काउंट की तो इस पर 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस, 3,000 रुपए का रेफरल बोनस, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपए का स्क्रैपेज डिस्काउंट, 12,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपए का रूरल डिस्काउंट मिल रहा है।

इस तरह इस हैचबैक पर कुल 65,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। काइगर का मुकाबला मारुति फ्रोंक्स, टाटा पंच, निसान मैग्नाइट जैसे मॉडल से होता है।

काइगर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

रेनो काइगर में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.0-लीटर एनर्जी पेट्रोल इंजन मिलता है। इसे एक्स-ट्रॉनिक CVT और 5 स्पीड ईजी-आर AMT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। काइगर को कॉम्पैक्ट SUV कैटेगरी में कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। इसका 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 20.62 KM/L का माइलेज भी देता है।

ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस SUV को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है। इसमें ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर समेत कुल 4 एयरबैग्स मिलते हैं। आगे और पीछे सीट बेल्ट के साथ प्रीटेंशनर और लोड-लिमिटर भी दिया है।

दूसरे सेफ्टी ऑप्शन के तौर पर इसमें इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ 60/40 स्प्लिट रियर रो सीट और चाइल्ड सीट के लिए ISOFIX एंकरेज भी दिया है।

Share this story