Simple Energy One: स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर, 212km की रेंज के साथ
Simple Energy One : क्या आप आपके लिए कोई स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान कर रहे है, लेकिन आपको यदि समझ नहीं आ रहा है की कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेस्ट है। तो आप आपके लिए Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान कर सकते है।
Simple Energy One का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हाल ही में लॉन्च हुआ है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें Simple Energy के तरफ से काफी अट्रैक्टिव और स्टाइलिश स्पोर्टी डिजाइन के साथ 212KM का रेंज भी देखने को मिल जाता है। तो चलिए Simple Energy One Battery, Design और साथ ही इसके Features के बारे में भी जानते है।
Simple Energy One Price
Simple Energy One एक अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर है, हमें Simple One के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर Simple Energy के तरफ काफी स्टाइलिश स्पोर्टी लुक और साथ ही पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है। अब यदि Simple Energy One Price की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक्स शोरूम लगभग ₹1.60 लाख है।
Simple Energy One Battery
Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर Performance के मामले में OLA और TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारी टक्कर देता है। Simple Energy One के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बढ़ा सा बैटरी देखने को मिलता है। यदि Simple Energy One Battery की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5.0kWh का बैटरी कैपेसिटी दिया गया है। वहीं इस पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें 212KM की पावरफुल रेंज भी देखने को मिल जाता है।
Simple Energy One Features
Simple Energy One के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें काफी स्टाइलिश प्रीमियम साथ ही स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाता है। हमें Simple One के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 6 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाता है। अब यदि Simple Energy One Features की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें TFT Touchscreen Display, 30L का बढ़ा सा बूट स्पेस, स्टाइलिश LED हैडलाइट, LED टेललाइट, एलॉय व्हील्स, डिस्क ब्रेक और फास्ट चार्जिंग जैसे कई फीचर्स देखने को मिलता है।