Splendor Plus i3s मात्र 60 हजार में होगी आपकी, कहते है इसे सस्ती, दमदार और माइलेज की रानी
Splendor Plus i3s : हीरो की Splendor plus i3s बाइक खूब प्रचलित बाइक है। यह बाइक भारतीय सडको पर सालो दे दौड़ रही है। Splendor plus i3s बाइक की ख़ास बात इसकी माइलेज को माना जाता है। यह बाइक जितना माइलेज देती है।
इतना अधिक माइलेज और कोई बाइक नही दे सकती है। अगर बात की जाए Splendor plus i3s बाइक की कीमत के बारे में तो भारत में इसकी एक्स शो-रूम प्राइस 90 हजार से 1 लाख रूपये के करीब है।
लेकिन आज हम आपके लिए शानदार डील लेकर आये है। इस डील के तहत Splendor plus i3s बाइक आपको मात्र 60,000 में मिल जाएगी। यह कैसे होगा आइये जान लेते है।
Splendor plus i3s फीचर्स
Splendor plus i3s बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ग्राहकों को भर भर के जो जरूरी फीचर्स होते है। वह सभी मिल जाते है। इसमें आपको आरामदायक सीट मिल जाती है आप लोंग ड्राइव पर आसानी से जा सकते है।
इसके अलावा सेल्फ स्टार्ट, ट्यूबलैस टायर, एलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिल जाती है। इस बाइक का प्रीमियम लुक आपको आकर्षित करने वाला है। इस बाइक में और भी काफी सारे फीचर्स है जो Splendor plus i3s बाइक को सुविधाजनक बनाते है।
Splendor plus i3s दमदार इंजन और माइलेज
Splendor plus i3s बाइक में मिलने वाले इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको 110cc का पावरफुल इंजन मिल जाता है। जो 8.15 bhp पॉवर और 8.4 nm का टार्क जनरेट करता है। इसके अलावा बात की जाए माइलेज के बारे में तो यह आपको 80 kmpl का शानदार माइलेज दे सकती है।
Splendor plus i3s कीमत
अगर आप इस बाइक को सस्ते में खरीदना चाहते है तो olx पर से खरीद सकते है। olx पर सेकंड हैंड Splendor plus i3s बाइक मात्र 60,000 हजार रूपये में सेल हो रही है।
यह 2021 का मॉडल है और अभी तक सिर्फ 44 हजार किलोमीटर ही चली है। बाइक कंडीशन काफी अच्छी और टिपटॉप है। अगर आप चाहे तो olx पर जाकर गाडी मालिक से संपर्क करके इस बाइक को खरीद सकते है।