Tata Curvv: बढ़ती मांग और कम सप्लाई का संकट, जानिये कब तक मिलेगी डिलीवरी?
इसी क्रम में 2, सितंबर को टाटा मोटर्स ने भारतीय मार्केट में अपनी नई एसयूवी कर्व के ICE वेरिएंट को लॉन्च किया। इससे पहले कंपनी ने टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च किया था। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, डीलर सोर्स ने बताया है कि टाटा कर्व का वेटिंग पीरियड बढ़कर 2 महीने तक हो गया है।
बता दें कि अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से ग्राहकों को टाटा कर्व के ICE वेरिएंट के लिए 4 हफ्ते से लेकर 8 हफ्ते तक का इंतजार करना पड़ सकता है। टाटा कर्व का मार्केट में मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से होगा। आइए जानते हैं टाटा कर्व के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
दमदार इंजन से लैस है टाटा कर्व
अगर पावरट्रेन की बात करें तो टाटा कर्व में ग्राहकों को 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.2-लीटर GDI पेट्रोल इंजन से लैस है जो 125bhp की अधिकतम पावर और 225Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 1.2-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो 120bhp की अधिकतम पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसके अलावा, कार में 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी मिलता है जो 118bhp की अधिकतम पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार में ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
इतनी है एसयूवी की कीमत
अगर फीचर्स की बात करें तो टाटा कर्व के केबिन में ग्राहकों को 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी कलर एंबिएंट लाइटिंग, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट और वायरलेस फोन चार्जर भी दिया गया है।
इसके अलावा, कार में सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी दी गई है। बता दें कि भारतीय मार्केट में टाटा कर्व की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 19 लाख रुपये तक जाती है।