Tata Punch Facelift: डिजाइन, इंजन और सुरक्षा में हुए बड़े बदलाव, लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल्स
इस बिक्री को देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी बेस्ट सेलिंग कार पंच का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि टाटा पंच फेसलिफ्ट (Tata Punch Facelift) को कई बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर स्पॉट किया जा चुका है।
टेस्टिंग के दौरान लीक हुए स्पाइ शॉट्स से अपकमिंग एसयूवी के कई फीचर्स का पता चलता है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी टाटा पंच फेसलिफ्ट को अगले साल यानी 2025 की दूसरी छमाही में भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं टाटा पंच फेसलिफ्ट के संभावित बदलाव, फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसी होगी अपकमिंग कार की डिजाइन
न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग टाटा पंच फेसलिफ्ट में एक नया फ्रंट ग्रिल और नए डिजाइन वाले हेडलैम्प्स होंगे। वहीं, साइड प्रोफाइल में नए अलॉय व्हील्स होंगे। जबकि टेल लैंप में कम से कम बदलाव होने की उम्मीद है।
लीक हुए अपडेट इस बात की पुष्टि करते हैं कि फेसलिफ्ट में कुछ खास वेरिएंट के लिए सनरूफ भी होगा जो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अधिक प्रीमियम फीचर्स की ग्राहकों की मांग को पूरा करेगा। यह फीचर नए एडवेंचर S और एडवेंचर+S वेरिएंट में उपलब्ध होगा।