मौका है! ₹2.35 लाख कम में खरीदें वो कार जिसने जून में मचाया था तहलका

इसमें 50,000 रुपए का स्पेशल डिस्काउंट, 20,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस, 1,50,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट और 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
मौका है! ₹2.35 लाख कम में खरीदें वो कार जिसने जून में मचाया था तहलका
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

MG मोटर के लिए जून 2024 की सेल्स अच्छी नहीं रही। कंपनी को पिछले महीने 9% की ईयरली डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस गिरावट में भी उसके लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि उसकी इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। कंपनी के मुताबिक, पिछले महीने उसकी कुल सेल्स में 40% हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक कारों की रही।

खासकर, ZS EV को ग्राहकों ने जमकर पसंद किया है। ऐसे में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मॉडल की सेल्स बढ़ाने के लिए इस महीने 2.35 लाख के डिस्काउंट का अनाउंसमेट कर दिया है।

पुरानी MG ZS EV के मॉडल ईयर 2023 पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो इसके एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव प्रो पर कुल 2.35 लाख का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 50,000 रुपए का स्पेशल डिस्काउंट, 20,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस, 1,50,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट और 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

पुरानी MG ZS EV (MY2024) जुलाई 2024
ZS EV (एक्सक्लूसिव / एक्सक्लूसिव प्रो)
डिस्काउंट टाइप डिस्काउंट
लॉयल्टी बोनस ₹20,000
एक्सचेंज डिस्काउंट ₹1,50,000
कॉर्पोरेट डिस्काउंट ₹15,000
टोटल ₹1,85,000
ZS EV (एक्साइट)
लॉयल्टी बोनस ₹20,000
कॉर्पोरेट डिस्काउंट ₹15,000
टोटल ₹35,000

बात करें पुरानी पुरानी MG ZS EV के मॉडल ईयर 2024 पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो इसके एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव प्रो पर कुल 1.85 लाख का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 20,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस, 1,50,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट और 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

नई MG ZS EV (MY2024) जुलाई 2024
ZS EV (एक्सक्लूसिव प्लस / एसेंस)
डिस्काउंट टाइप डिस्काउंट
लॉयल्टी बोनस ₹20,000
एक्सचेंज डिस्काउंट ₹1,50,000
कॉर्पोरेट डिस्काउंट ₹15,000
टोटल ₹1,85,000
ZS EV (एक्सक्लूसिव प्लस 100Y ग्रीन एडिशन)
लॉयल्टी बोनस ₹20,000
एक्सचेंज डिस्काउंट ₹50,000
कॉर्पोरेट डिस्काउंट ₹15,000
टोटल ₹85,000
ZS EV (एक्सक्लूसिव / एक्साइट प्रो)
लॉयल्टी बोनस ₹20,000
कॉर्पोरेट डिस्काउंट ₹15,000
टोटल ₹35,000

दूसरी तरफ, ZS EV एक्साइट पर 35,000 रुपए का डिस्काउंट शामिल है। इसमें 20,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस और 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

नई MG ZS EV के मॉडल ईयर 2024 के ZS EV एक्सक्लूसिव प्लस और एसेंस पर कुल 1.85 लाख का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 20,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस, 1,50,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट और 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। दूसरी तरफ, ZS EV एक्सक्लूसिव प्लस 100Y ग्रीन एडिशन पर कुल 85,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

इसमें 20,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस, 50,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट और 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामलि है। दूसरी तरफ, ZS EV एक्साइट पर 35,000 रुपए का डिस्काउंट शामिल है। इसमें 20,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस और 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Share this story