बड़ी फॅमिली वालों के लिए जल्द लांच होने वाली हैं ये 5 MPV, जानिये डिटेल्स

अगर आप अपनी बड़ी फैमिली के लिए नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। 
बड़ी फॅमिली वालों के लिए जल्द लांच होने वाली हैं ये 5 MPV, जानिये डिटेल्स
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

आने वाले महीनों में कई कंपनियां भारत में अपनी नई 7-सीटर कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। बता दें कि इस लिस्ट में कंपनी की पॉपुलर कारों के फेसलिफ्टेड वर्जन के साथ नई इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल होंगी। इनमें किया इंडिया, एमजी, टोयोटा और स्कोडा जैसी कंपनियां शामिल हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 अपकमिंग नई 7-सीटर MPV के बारे में विस्तार से।

MG Gloster Facelift

भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर एमजी ग्लॉस्टर को 2024 में एक मिड-साइकिल रिफ्रेश मिलेगा। इसमें अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और एक नया फ्रंट एंड शामिल होंगे। वहीं, अपकमिंग कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। अपकमिंग कार 2.0 लीटर सिंगल टर्बो और ट्विन टर्बो डीजल इंजन से लैस होगी।

New-Gen Toyota Fortuner

भारत ग्राहकों के बीच फॉर्च्यूनर सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक है। कंपनी इसके फेसलिफ्टेड वर्जन को साल 2024 के अंत में रिलीज कर सकती है और 2025 में बाजार में आने की संभावना है। नए टीएनजीए-एफ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड फॉर्च्यूनर में एक एडवांस्ड हाइब्रिड पावरट्रेन होने की उम्मीद है जिसमें 2.8L डीजल इंजन होगा। इंजन को 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।

Next-Gen Kia Carnival

किआ कार्निवल को पहली बार साल 2020 में भारत में पेश किया गया था। अब साल 2024 में एक बड़े अपग्रेड के साथ ये कार एंट्री करने वाली है। अपकमिंग न्यू-जेन मॉडल आउटगोइंग मॉडल से बड़ा होगा। अपकमिंग कार में पूरी तरह से नई डिजाइन थीम और पॉवरफुल इंजन ऑप्शन मिलेंगे जिसमें पेट्रोल और डीजल के साथ एक नया 1.6L टर्बो-पेट्रोल हाइब्रिड शामिल हो सकता है।

Kia EV9

किआ इंडिया अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 को साल 2024 में लॉन्च करने वाली है। यह एक 7-सीटर कार होगी जिसमें 76 kWh और 99.8 kWh बैटरी पैक शामिल है। कार के बेस वैरिएंट में 358 किमी की ड्राइविंग रेंज देने का दावा किया गया है जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ हाई ट्रिम 541 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी।

New-Gen Skoda Kodiaq

स्कोडा कोडियाक भारत में कंपनी की पॉपुलर कारों में से एक है। अब कंपनी इसका फेसलिफ्टेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। भारत में इस कार को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5L TSI पेट्रोल या 2.0L TSI पेट्रोल इंजन से लैस किया जा सकता है।

Share this story