2024 में लॉन्च होगी ये धांसू SUV, नेक्सन, पंच, ब्रेजा की बढ़ी टेंशन

बता दें कि बीते महीने यानी मार्च, 2024 में टाटा पंच देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई थी। आइए जानते हैं अपकमिंग एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
2024 में लॉन्च होगी ये धांसू SUV, नेक्सन, पंच, ब्रेजा की बढ़ी टेंशन
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

अगर आप निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपकमिंग 29 अप्रैल को अपनी एकमात्र कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग फेसलिफ्टेड एसयूवी का नया नाम XUV3XO होगा।

बता दें कि सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कारों को भारतीय ग्राहक जमकर खरीदते हैं। इस सेगमेंट में महिंद्रा XUV3XO का मुकाबला मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, हुंडई वेन्यू, टाटा पंच, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन जैसी कारों से होना है। बता दें कि बीते महीने यानी मार्च, 2024 में टाटा पंच देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई थी। आइए जानते हैं अपकमिंग एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसा हो सकता है कार का इंटीरियर

कंपनी ने हाल में ही अपकमिंग महिंद्रा XUV3X0 का टीजर वीडियो जारी किया है। इस वीडियो से अपडेटेड मॉडल में एलइडी डीआरएल, एलइडी कनेक्टेड टेललैंप यूनिट के साथ वर्टिकली स्टैक्ड हेडलैंप यूनिट भी मिलती है। इसके अलावा, अपकमिंग एसयूवी में 16–इंच का अलॉय व्हील दिया गया है।

दूसरी ओर कार के इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव किया गया है। महिंद्रा XUV3XO में नया डैशबोर्ड और नए डिजाइन वाले सेंटर कंसोल में बड़े अपडेट किए गए हैं। इसके अलावा, अपकमिंग एसयूवी के केबिन में नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट दिया गया है।

इतनी है एसयूवी की मौजूदा कीमत

बता दें कि अपकमिंग एसयूवी का स्टीयरिंग व्हील भी नया दिखाता है। इसके अलावा, कार में सामने हवादार सीटें भी दी गई है। महिंद्रा ने XUV3X0 में एक पैनोरमिक सनरूफ भी ऐड किया है जिससे यह फीचर मिलने वाला अपने सेगमेंट का पहला मॉडल बन गया है।

बता दें कि महिंद्रा XUV300 ने पिछले महीने 2,027 यूनिट कार की बिक्री की थी। महिंद्रा XUV300 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होगा टॉप मॉडल में 14.76 लाख रुपये तक जाती है।

Share this story