ये मोटरसाइकिल बनी ग्राहकों की पहली पसंद, स्प्लेंडर-पल्सर भी पीछे छूटे!

भारतीय ग्राहकों के बीच 125cc सेगमेंट की मोटरसाइकिल खूब पॉपुलर है। बिक्री में भी इस सेगमेंट की मोटरसाइकिल का हाल के दिनों में दबदबा रहा है। 
ये मोटरसाइकिल बनी ग्राहकों की पहली पसंद, स्प्लेंडर-पल्सर भी पीछे छूटे!
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

पिछले महीने यानी जनवरी, 2024 में हुई 125cc सेगमेंट की बाइक बिक्री का डेटा रिलीज हो गया है। होंडा CB शाइन 125cc सेगमेंट में सबको पीछे छोड़कर बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। होंडा शाइन ने पिछले महीने कुल 1,22,829 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री कर दी।

बता दें कि पिछले महीने होंडा शाइन को बिक्री में सालाना आधार पर 22.98 पर्सेंट की ग्रोथ मिली। जबकि जनवरी, 2023 में होंडा शाइन की कुल बिक्री 99,878 यूनिट रही थी।

दूसरे नंबर पर रही बजाज पल्सर

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बजाज पल्सर 125cc रही। बजाज पल्सर ने पिछले महीने 45.36 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ के साथ कुल 71,990 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री कर दी। जबकि जनवरी, 2023 में बजाज मोटरसाइकिल की कुल 49,527 यूनिट बिकी थी।

बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 59.11 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ के साथ 43,331 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर टीवीएस राइडर रही। जबकि टीवीएस राइडर ने जनवरी, 2023 में कुल 27,233 यूनिट बिक्री की थी

सिर्फ 230 यूनिट भेज पाई KTM

मोटरसाइकिल बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर 58.65 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ के साथ 15,494 यूनिट बेचकर हीरो ग्लैमर रही। जबकि हीरो ग्लैमर ने जनवरी, 2023 में कुल 9,766 यूनिट बाइक की बिक्री की थी।

बाइक बिक्री की इस लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर 125cc 13.04 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ पांचवें नंबर पर रही। पिछले महीने हीरो स्प्लेंडर ने 13,870 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि इस लिस्ट में छठे नंबर पर 88.82 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ के साथ 230 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री करके KTM रही।
 

Share this story