इंटरनेशनल मार्केट में जल्द आएगी ये धांसू लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक, लुक्स देखते ही हो जाओगे फ़िदा

थाईलैंड बेस्ड GPX ने जापान में अपनी GTM250R मोटरसाइकिल को पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे लिमिटेड एडिशन के साथ पेश किया है।
इंटरनेशनल मार्केट में जल्द आएगी ये धांसू लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक, लुक्स देखते ही हो जाओगे फ़िदा
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

फिलहाल इसकी सिर्फ 150 यूनिट का प्रोडक्श करेगी। कंपनी जल्द ही इस मोटरसाइकिल को अन्य एशियाई बाजारों में पेश कर सकती है। ये देखने में बेहद खास और गुड लुकिंग मोटरसाइकिल है। इसकी स्टाइलिंग की वजह से एक अनोखी अपील है। रेट्रो डिजाइन के साथ GTM250R एक कैफे रेसर के रूप में आती है।

GTM250R इसमें एक गोलाकार LED हेडलैंप के साथ बबल फेयरिंग मिलती है। फ्यूल टैंक चंकी टैंक पैड, सिंगल-पीस सीट के साथ पिलियन सीट काउल और ब्लैक-आउट लुक के साथ आता है।

इस मोटरसाइकिल में पावर देने वाला 250cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 20.4bhp का पावर जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल का वजन 160 किलोग्राम है। इसमें 17-इंच के स्पोक व्हील्स दिए हैं, जो मोटरसाइकिल में रेट्रो अपील जोड़ते हैं।

सस्पेंशन के लिए इसमें एक इनवर्टेड फॉर्क्स और एक मोनोशॉक दिया है। GPX GTM250R में फ्रंट में रेडियल माउंटेड डिस्क भी मिलती है, जो इस सेगमेंट में रियर भी है। ये रेट्रो मोटरसाइकिल लुक वाइज काफी दिलचस्प है, लेकिन यह भारत में नहीं आएगी।

इसका मुकाबला यामाहा XSR 155 से होगा जो रेट्रो कैफे रेसर किट के साथ आती है। यदि ये भारतीय बाजार में आती है तब रॉयल एनफील्ड के साथ कई दूसरी कंपनियों के मॉडल को चुनौती दे सकती है।

Share this story