ब्रेजा को पछाड़कर ये SUV बनी नंबर-1, नेक्सन और फ्रोंक्स भी पीछे

भारतीय ग्राहक पिछले कुछ सालों में छोटी एसयूवी को खूब खरीद रहे हैं। छोटी एसयूवी को आमतौर पर सब-कॉम्पैक्ट SUV (4 मीटर से कम लेंथ) भी कहा जाता है। 
ब्रेजा को पछाड़कर ये SUV बनी नंबर-1, नेक्सन और फ्रोंक्स भी पीछे 
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

पिछले महीने यानी फरवरी, 2024 में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री का डेटा रिलीज हो गया है। टाटा पंच (Tata Punch) ने पिछले महीने इस सेगमेंट की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। टाटा पंच पिछले महीने 65 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 18,438 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

जबकि ठीक 1 साल पहले फरवरी, 2023 में टाटा पंच ने 11,169 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी। आइए जानते हैं पिछले महीने हुई एसयूवी की बिक्री के बारे में विस्तार से।

दूसरे नंबर पर खिसक गई मारुति ब्रेजा

एसयूवी बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 15,765 यूनिट की बिक्री करके मारुति सुजुकी ब्रेजा रही। जबकि तीसरे नंबर पर 3 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 14,395 यूनिट एसयूवी की बिक्री करके टाटा नेक्सन रही।

बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मारुति की फास्टेस्ट सीलिंग एसयूवी फ्रोंक्स रही। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने पिछले महीने कुल 14,168 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। एसयूवी बिक्री की इस लिस्ट में 9,102 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवें नंबर पर किया सोनेट रही।

सिर्फ 1047 यूनिट एसयूवी बेच पाई रेनॉल्ट किगर

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर 8,933 यूनिट एसयूवी की बिक्री करके हुंडई वेन्यू रही। वहीं, हुंडई एक्स्टर ने 7,582 यूनिट एसयूवी की बिक्री करके सातवां पोजीशन हासिल किया। एसयूवी बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर 4,218 यूनिट बिक्री करके महिंद्रा XUV300 रही।

जबकि नौवें नंबर पर 2,755 यूनिट बिक्री करके निशान मैग्नाइट और दसवें नंबर पर 1,047 यूनिट बिक्री करके रेनॉल्ट किगर रही।

यहां देखें पूरी लिस्ट

1. Tata Punch 18,438

2. Maruti Brezza 15,765

3. Tata Nexon 14,395

4. Maruti Fronx 14,168

5. Kia Sonet 9,102

6. Hyundai Venue 8,933

7. Hyundai Exter 7,582

8. Mahindra XUV300 4,218

9. Nissan Magnite 2,755

10. Renault Kiger 1,047

Share this story