धूम मचा रही है ये SUV! लॉन्च के बाद हुई बुकिंग की बौछार, जानिए क्या है खासियत

भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई क्रेटा सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक है। बता दें कि हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) कंपनी के साथ-साथ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी भी है।
धूम मचा रही है ये SUV! लॉन्च के बाद हुई बुकिंग की बौछार, जानिए क्या है खासियत
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

हुंडई क्रेटा ने पिछले महीने यानी अप्रैल 2024 में 15,000 यूनिट से अधिक एसयूवी की बिक्री की। हुंडई क्रेटा की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी, 2024 में लॉन्च होने के बाद इसके फेसलिफ्ट वर्जन को 3 महीने के अंदर ही 1 लाख यूनिट से अधिक की बुकिंग मिल गई। आइए जानते हैं हुंडई क्रेटा की 5 ऐसी खासियत के बारे में जिसकी वजह से ग्राहकों के बीच इस एसयूवी की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।

इतना बदल गया एक्सटीरियर

हुंडई क्रेटा में अपडेट के बाद एसयूवी का रोड प्रेजेंस और लुक पहले से काफी बेहतर हुआ है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में एलईडी हेडलैंप्स का नया सेटअप और फ्रंट में नया DRLS दिया गया है। इसके अलावा, नई हुंडई क्रेटा के रियर पोर्शन में भी बड़ा बदलाव हुआ है।

कुछ ऐसा है कार का इंटीरियर

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के इंटीरियर में नया डुअल टोन थीम दिया गया है जो यूनिक है। इसके अलावा, कार के इंटीरियर में ग्राहकों को नया डैशबोर्ड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

ADAS टेक्नोलॉजी से लैस है एसयूवी

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने काफी काम किया है। ग्राहकों को हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में ADAS टेक्नोलॉजी, स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में ग्राहकों को 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। ग्राहकों को कार के इंजन में ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन, दोनों का ऑप्शन मिलता है।

इतनी है एसयूवी की कीमत

हुंडई क्रेटा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.15 लाख रुपये तक जाती है। हुंडई क्रेटा का मार्केट में मुकाबला किया सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर जैसी एसयूवी से होता है।

Share this story