सुरक्षा में अव्वल, सुविधाओं में बेजोड़: 9 एयरबैग वाली 7-सीटर कार अब ऑनलाइन बुकिंग के साथ!

अब आप स्कोडा की ऑफिशियल वेबसाइट से कोडियाक को बुक कर सकते हैं। स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India)की आधिकारिक वेबसाइट पर टेक्निकल समस्या के चलते कोडियाक SUV बुक करने में कुछ समय के लिए समस्या आ रही थी।
सुरक्षा में अव्वल, सुविधाओं में बेजोड़: 9 एयरबैग वाली 7-सीटर कार अब ऑनलाइन बुकिंग के साथ!
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

कंपनी ने बताया कि ऑफिशियल वेबसाइट से बुकिंग में आ रही टेक्निकल प्रॉब्लम को ठीक कर दिया गया है। ग्राहक अब आसानी से 9 एयरबैग वाली 7-सीटर कोडियाक की बुकिंग (ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से) कर सकते हैं। स्कोडा ने बताया कि कंपनी द्वारा कोडियाक की बुकिंग रोकी नहीं गई थी। बता दें कि स्कोडा कोडियाक को यूरो NCAP टेस्टिंग में 5-स्टार रेटिंग मिली है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

इंजन पावरट्रेन

स्कोडा कोडियाक 3 वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें स्टाइल, स्पोर्टलाइन और L&K वैरिएंट शामिल है। ये 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित थी, जो 188bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाली 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ जोड़ा गया था।

कीमत और बूट स्पेस

स्कोडा कोडिएक के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 39.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह एक वैरिएंट L&K में उपलब्ध है। इसकी सिटिंग कैपेसिटी की बात करें तो ये 7-सीटर कार है, जिसमें सात लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इसके बूट स्पेस की बात करें तो इस एसयूवी कार में 270 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

सेफ्टी फीचर्स 

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्क असिस्ट, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

जल्द आएगी नेक्स्ट-जेन कोडियाक

नेक्स्ट-जेन कोडियाक को पिछले साल अक्टूबर में अनवील किया गया था। नेक्स्ट-जेन कोडियाक आने वाले महीनों में पुराने मॉडल के रिप्लेसमेंट के रूप में भारत में आ सकती है। इस साल के अंत तक सेकेंड जेनरेशन कोडियाक को पेश किया जा सकता है।

Share this story