6 एयरबैग्स वाली Volkswagen SUV की बिक्री में भारी गिरावट, बीते महीने हुई महज 73 यूनिट्स बिकी
अगर बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में हुई मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो इसमें महिंद्रा स्कॉर्पियो ने टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान महिंद्रा स्कॉर्पियो ने कुल 13,787 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, इसी दौरान एक और मिड-साइज एसयूवी फॉक्सवैगन टिगुआन (Volkswagen Tiguan) को बिक्री में निराशा हाथ लगी।
बता दें कि बीते महीने फॉक्सवैगन टिगुआन को सिर्फ 73 ग्राहक मिले। इस दौरान फॉक्सवैगन टिगुआन की बिक्री में 19.78 पर्सेंट की सालाना गिरावट दर्ज की गई। आइए जानते हैं फॉक्सवैगन टिगुआन के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसा है टिगुआन का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो फॉक्सवैगन टिगुआन में ग्राहकों को 2.0-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है जो 190bhp की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस एसयूवी के इंजन को 7-स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है। अपडेट होने के बाद कंपनी फॉक्सवैगन टिगुआन में 13.54 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। बता दें कि फॉक्सवैगन टिगुआन एक 7-सीटर कार है जिसमें ग्राहकों को 7 कलर का ऑप्शन मिलता है।
कुछ ऐसा है टिगुआन का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो फॉक्सवैगन टिगुआन में ग्राहकों को 2.0-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है जो 190bhp की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस एसयूवी के इंजन को 7-स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है। अपडेट होने के बाद कंपनी फॉक्सवैगन टिगुआन में 13.54 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। बता दें कि फॉक्सवैगन टिगुआन एक 7-सीटर कार है जिसमें ग्राहकों को 7 कलर का ऑप्शन मिलता है।