Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

5-स्टार सुरक्षा और दमदार इंजन के साथ ये SUV क्यों है बेस्ट सेलर? 50% की गिरावट के बाद भी बढ़ता जा रहा इसका दबदबा

स्कोडा कुशाक ने बीते महीने कुल 1,070 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान स्कोडा कुशाक की बिक्री 55.30 पर्सेंट घट गई। 
5-स्टार सुरक्षा और दमदार इंजन के साथ ये SUV क्यों है बेस्ट सेलर? 50% की गिरावट के बाद भी बढ़ता जा रहा इसका दबदबा

अगर बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुई कंपनी की कुल बिक्री की बात करें तो स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। स्कोडा कुशाक ने बीते महीने कुल 1,070 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान स्कोडा कुशाक की बिक्री 55.30 पर्सेंट घट गई।

JAWA 42 Bobber का नया वेरिएंट लॉन्च, कीमत में आई 17000 रुपये की गिरावट

जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में स्कोडा कुशाक ने कुल 2,394 यूनिट कार की बिक्री की थी। बता दें कि बिक्री में इस गिरावट के बावजूद भी स्कोडा कुशाक की बीते महीने कंपनी की कुल बिक्री में हिस्सेदारी 50.88 पर्सेंट रही। आइए जानते हैं बीते महीने हुई स्कोडा के दूसरे मॉडल की बिक्री के बारे में विस्तार से।

स्कोडा सुपर्ब को नहीं मिला एक भी ग्राहक

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्कोडा स्लाविया रही। स्कोडा स्लाविया ने इस दौरान 793 यूनिट कार की बिक्री की। इस दौरान स्कोडा स्लाविया की बिक्री में सालाना आधार पर 52.06 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में स्कोडा स्लाविया ने कुल 1,654 यूनिट कार की बिक्री की थी।

Yamaha RX100 : धाकड़ लुक के साथ वापसी, जानें कीमत, फीचर्स और लॉन्च डेट

वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर स्कोडा कोडियाक रही। स्कोडा कोडियाक ने इस दौरान 50.94 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 240 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में स्कोडा कोडियाक ने कुल 159 यूनिट कार की बिक्री की थी। बता दें कि स्कोडा कोडियाक का कंपनी की कुल बिक्री में मार्केट शेयर 11.41 पर्संट हो गया। हालांकि, कंपनी की स्कोडा सुपर्ब को बीते महीने एक भी ग्राहक नहीं मिले।

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस है कार

बता दें कि कंपनी के 2 सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया, दोनों को फैमिली सेफ्टी के लिए ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है। दोनों मॉडलों में सेफ्टी के लिए ईएससी, मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम , ब्रेक असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल दिया गया है।

New Rajdoot Bike 2024 : भारतीय बाइक बाजार में नई हलचल, रॉयल एनफील्ड को चुनौती देने आई नई राजदूत

बता दें कि पहले से ही हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और हुंडई एलिवेट जैसे मॉडल में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग दिया गया है। भारतीय मार्केट में स्कोडा कुशाक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 18.79 लाख रुपये तक है। जबकि स्कोडा स्लाविया की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपये से लेकर 18.69 लाख रुपये तक है।

Share this story