Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

8 लाख की SUV पर मिल रहा ₹1.60 लाख का डिस्काउंट! जानिए कैसे उठाएं इसका लाभ

किआ की सबसे ज्यादा बिकने वाली सोनेट SUV अब को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। 
8 लाख की SUV पर मिल रहा ₹1.60 लाख का डिस्काउंट! जानिए कैसे उठाएं इसका लाभ
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

कंपनी ने इसे देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए उपलब्ध करा दी है। जवानों को इस SUV की कीमत पर 28% की बजाय सिर्फ 14% GST ही देना होगा। यहां पर इसके 11 वैरिएंट ही मिलेंगे।

इसके HTE वैरिएंट की शोरूम पर कीमत 7,99,000 रुपए है। जबकि CSD पर इसे सिर्फ 7,06,254 रुपए में खरीद सकते हैं। यानी इस वैरिएंट पर ग्राहकों को 92,746 रुपए का फायदा हो जाएगा। इस तरह इस SUV पर अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से 1,60,353 रुपए बचा सकते हैं।

2024 किआ सोनेट एक्स-शोरूम Vs CSD कीमतें
1.2L Normal Petrol-Manual
वैरिएंट एक्स-शोरूम अंतर CSD Price (w/ GST)
HTE Rs. 7,99,000 Rs. 92,746 Rs. 7,06,254
HTK Rs. 8,79,000 Rs. 1,02,032 Rs. 7,76,968
HTK Plus Rs. 9,89,900 Rs. 1,14,905 Rs. 8,74,995
1.0L Turbo Petrol-Automatic (ACMT)
HTK Plus Rs. 10,49,000 Rs. 1,21,766 Rs. 9,27,234
HTX Rs. 11,49,000 Rs. 1,23,217 Rs. 10,25,783
HTX Plus Rs. 13,39,000 Rs. 1,43,592 Rs. 11,95,408
1.0L Turbo Petrol-Automatic (DCT)
HTX Rs. 12,29,000 Rs. 1,31,796 Rs. 10,97,204
GTX Plus Rs. 14,49,900 Rs. 1,55,485 Rs. 12,94,415
1.5L Turbo Diesel-Automatic (ACMT)
HTX Rs. 12,59,900 Rs. 1,30,349 Rs. 11,29,551
1.5L Turbo Diesel-Automatic (TC)
HTX Rs. 12,99,000 Rs. 1,34,394 Rs. 11,64,606
GTX Plus Rs. 15,49,900 Rs. 1,60,353 Rs. 13,89,547

किआ सोनेट फेसलिफ्ट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

2024 सोनेट फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 82bhp का पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 114bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 118bhp पावर और 172Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं।

अब बात करें इसके फीचर्स की इसमें उल्टे L-शेप्ड LED DRLs के साथ एक मॉडीफाइड फ्रंट फेसिया, नए डिजाइन वाले LED हेडलैंप, नए LED फॉग लैंप और पीछे की तरफ एक लाइट बार मिलता है। इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन एक नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, लेवल 1 ADAS सुइट, नए एयरकॉन पैनल, वॉइस कंट्रोल्ड विंडो फंक्शन और वेंटीलेटेड सीट मिलती हैं।

सेफ्टी के लिहाज से ये SUV बेहद खास है। इसमें ADAS पैक, फॉरवर्ड कोलाइजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, कोलाइजन एवॉइडेंस असिस्टेंस, हाई-बीम असिस्ट, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ, स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलेंगे। इसमें हिल-स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

सोनेट फेसलिफ्ट को 11 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसके मोनोटोन शेड्स में ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंस रेड, इंपीरियल ब्लू, क्लियर व्हाइट, प्यूटर ऑलिव और मैट ग्रेफाइट शेड शामिल हैं। जबकि डुअल-टोन कलर में ब्लैक रूफ के साथ इंटेंस रेड और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल मिलते हैं।

Share this story