Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

बेटी के भविष्य के लिए सुनहरा मौका, 250 रुपये से शुरू करें निवेश और पाएं लाखों रुपये

SSY : देश में बेटियां हमेशा से ही बोझ समझी जाती है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। सरकार देश की बेटियों की आर्खिक उत्थान के लिए कई एवं योजना संचालित कर रही है।
बेटी के भविष्य के लिए सुनहरा मौका, 250 रुपये से शुरू करें निवेश और पाएं लाखों रुपये

SSY : आजकल हर सेक्टर में देश की बेटियां आगे बढ़ रही है। यहां पर माता-पिता को अक्सर अपनी बेटी के फ्यूचर की चिंता रहती है। जिससे अगर आपने निवेश का तरीका अपना लिया तो आपको भविष्य में बेटी के पढ़ाई और शादी के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। लाखों रुपए का फंड बड़ी आराम से मिल जाएगा।

देश में बेटियां हमेशा से ही बोझ समझी जाती है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। सरकार देश की बेटियों की आर्खिक उत्थान के लिए कई एवं योजना संचालित कर रही है। जिससे माता-पिता बड़े आराम से यह बेटी के पढ़ाई और शादी की जिम्मेदारी उठा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना सरकारी गारंटीड स्कीम है, जिसमें बेटी की उम्र ज्यादा होने पर इस स्कीम में इतना पैसा मिलेगा जिससे पढ़ाई लिखाई तो दूर शाधी तक का लाखों का इंतजाम हो जा रहा है सरकार ने इसे बेटियों के लिए तैयार किया गया है। हालांकि आप को बेटी के लिए जितना फंड बनाना हैं, जो इस हिसाब से निवेश करना होगा।

महीने के 1,000 रुपये बन रहे लाखों

सुकन्या समृद्धि योजना में यहां पर निवेश का प्लान कर रहे हैं,तो आप के लिए जानना जरुरी है, कितना तक पैसे लगाने पर लाखों रुपए बेटी के लिए जमा हो सकते हैं। चलिए यहां पर मान लेते हैं, कि 1,000 रुपये मंथली निवेश का प्लान करते हैं, तो सालभर में 12,000 रुपए होगें।

जिसके हिसाब से 15 साल में आपने पूरा 1,80,000 रुपये का निवेश किया होगा। जब यह स्कीम मैच्योर हो जाएगी तो आपको टोटल 5,09,212 रुपये मिलेंगे। यानी कि आपको कुल 3,29,212 का रिटर्न मिलेगा।

5,000 रुपये के निवेश पर मिलेगा मोटा फंड

चलिए यहां पर मान लेते हैं, कि सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 5,000 रुपये का योगदान कर रहे है, सालाना के तौर पर सालाना 60,000 रुपये का निवेश होते हैं, तो 15 साल में 9 लाख रुपये का निवेश कर चुके होंगे। जिससे मैच्योरिटी के बाद  25,46,062 रुपये का फंड मिल जाएगा।

सुकन्या समृद्धि योजना की खास और अहम बातें

इस स्कीम में आप 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक सालाना निवेश कर सकते हैं।

सरकार मौजूदा समय में इस स्कीम में 8.2 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दे रही है।

यहां पर SSY स्कीम में आपको 15 साल तक निवेश करना होगा।

यह स्कीम 21 की उम्र पर ये स्कीम मैच्योर होगी।

बेटी की उम्र 10 साल से कम तक बेटी के नाम से सुकन्या खाता खुलवा सकते है।

Share this story