Aadhar Card Free Photo Update: फ्री में बदल सकते हैं आधार कार्ड की फोटो, UIDAI लाया अच्छा मौका

Aadhar Card Free Photo Update: आधार कार्ड बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। आज के समय कोई भी काम हो बिना आधार कार्ड के नहीं किया जा सकता है। फिर चाहे वह  सरकारी हो या प्राइवेट हर काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
फ्री में बदल सकते हैं आधार कार्ड की फोटो, UIDAI लाया अच्छा मौका

ऐसे में जरूरी है कि आधार कार्ड में पता, नाम और जन्म तिथि आदि अपडेट रहे और साथ ही साथ सारी जानकारी सही हो। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि कोई जानकारी गलत हो जाती है, लेकिन इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।

दरअसल आधार कार्ड को बनाने वाली और देखरेख करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने गलत जानकारी को सही करने की सुविधा दी है।ऐसे ही यूआईडीएआई (UIDAI) की तरफ से अच्छा मौका दिया जा रहा है। दरअसल यूआईडीएआई (UIDAI) बिना 1 भी रुपया खर्चा किए आधार में फोटो बदलने की सुविधा दी जा रही है।

बता दें कि यूआईडीएआई (UIDAI) 30 जून 2023 से पहले आधार कार्ड में कुछ भी फ्री में अपडेट करने का मौका दे रहा है। ऐसे में आप बिल्कुल फ्री में फोटो अपडेट कर सकते हैं। आइए आपको फोटो अपडेट करने का तरीका बता रहे हैं।

आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर “My Aadhaar टैब में Get Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Book An Appointment ऑप्शन मिलेगा, जिसपर क्लिक करें।
  • इसके बाद शहर/स्थान का चयन करके Proceed To Book An Appointment के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद Appointment Type Form को ध्यान से भरें और Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन खुलेगा।
  • अब पैमेंट का ऑप्शन चयन करके ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।

ऑनलाइन पैमेंट करने के बाद आपको Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके आलावा फोटो अपडेट करने के लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा। यहां पर आप अपनी फोटो अपडेट करवा सकते हैं। यहां पर आपका बायोमैट्रिक लिया जाएगा। आपको इसके लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके बाद आपको रसीद दी जाएगी।

Share this story