Bank Cheque Rules : चेक से पेमेंट करते वक्त हमेशा रहे सावधान, हुई ये गलती तो पड़ जायेंगे लेने के देने

चेक पर साइन करने से पहले हमें कई जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए क्योकि कई ऐसी छोटी-छोटी गलतियां होती है जो हम इग्नोर कर देते है, आपको बता दे कि अगर हम इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो कोई भी इसका गलत फायदा उठा सकता है 
Bank Cheque Rules : चेक भरते वक्त भूलकर भी न करें ये गलती, वरना करा बैठेंगे भारी नुकसान
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

चेकबुक का इस्‍तेमाल तो आप में से कई लोगों ने किया ही होगा. ज्यादातर बैंक खाता खोलते समय ग्राहक को पासबुक, ATM कार्ड के साथ चेकबुक भी देते हैं, ताकि ऑनलाइन और नकद लेनदेन(Online and Cash Transactions) के साथ इसके जरिये भी पैसों का लेनदेन किया जा सके।

किसी भी बड़े भुगतान या रिकॉर्ड लेनदेन के लिए चेकबुक का इस्‍तेमाल (use of check book) किया जाता है. जब हम चेक साइन करते हैं तो हम कई छोटी-छोटी पर इतना ध्यान नहीं रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके इस साइन चेक का दुरुपयोग (misuse of sign check) किया जा सकता है।

यहां तक कि इससे कुछ अनचाहे या गलत ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। इससे आपको वित्तीय नुकसान हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ प्वॉइंट के बारे में बताने जा रहे हैं।

बता दें कि चेक पर साइन करने से पहले रिसीवर और उद्देश्य पता होना चाहिए, ताकि इस चेक का दुरुपयोग न किया जा सकें।

सही से भरें नाम

  • आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप चेक में जिस इंसान या बिजनेस का नाम डालें को इसे दो बार चेक करें।
  • चेक पर लिख नाम सही ढंग से लिखा होना चाहते हैं ताकि यह सही इंसान या बिजनेस तक पहुंच सके।
  • बता दें कि अगर आप नाम लिखने में गलती करते है तो इसके क्लीयर होने में समस्या आ सकती है और यह रिजेक्ट हो सकता है।

अमाउंट के बाद ओनली जरूर लिखें

जब भी आप चेक जारी करें तो हमेशा अमाउंट के साथ Only जरूर लिखें. दरअसल चेक पर अमाउंट के आखिरी में Only लिखने का मकसद संभावित धोखाधड़ी को रोकना होता है. इसलिए रकम को शब्दों में लिखने के बाद अंत में Only लिखते हैं.

अकाउंट में हो पर्याप्त पैसे

जरूरी है कि जब आप चेक में पैसे भर रहे हैं तो इसका ध्यान रखना होगा का अपने अकाउंट में पर्याप्त पैसे हो। 

ये इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर आप कई बार गलत अमाउंट भर देते हैं तो इससे वित्तीय विश्वसनीयता पर प्रभाव पड़ता है और कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

अगर आप गलत अमाउंट भरते हैं तो आपका चेक बाउंस हो सकते हैं, इसलिए अपनी चेक की राशि को दो बार चेक करें।
भरें सही डेट

जब आप चेक भर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप डेट सही डालें। आप चेक में जो डेट डाल रहे हैं, वही डेट चेक को जारी करते समय भी होना चाहिए।

इसके अलावा आपको अपने चेक को सही तरीके से साइन करना होगा, ताकि आपका चेक बाउंस ना हो।

इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आपकी चेक का साइन आपके बैंक में किए साइन से मेल खाना चाहिए।

इसके अलावा चेक नंबर का ध्यान रखें, इससे कभी भी आप इसकी जानकारी पा सकते हैं।

खाली चेक कभी ना दें

हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी कोई खाली चेक ना भरें, ऐसा करने से आपको कोई भी इसमें गलत अमाउंट भरकर इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

इससे आपको वित्तीय नुकसान भी हो सकता है, ऐसी स्थिति में आपको हमेशा सतर्क रहने की जरूरत होती है।
 

Share this story