Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Bank FD Rate: 3 साल में दोगुना करें अपना पैसा, इन बैंकों की FD पर मिलेगा 9% तक का ब्याज

इन बैकों की तरफ से हर बैंक की तरह सीन‍ियर स‍िटीजन को एफडी (Senior citizen fd rates) कराने पर 0.25% से 0.50% ज्‍यादा ब्‍याज म‍िल रहा है।
Bank FD Rate: 3 साल में दोगुना करें अपना पैसा, इन बैंकों की FD पर मिलेगा 9% तक का ब्याज
Bank FD Rate: 3 साल में दोगुना करें अपना पैसा, इन बैंकों की FD पर मिलेगा 9% तक का ब्याज

FD Interest Rate: अगर आप एफडी पर उच्च ब्‍याज दर की तलाश में हैं, तो यह खबर महत्वपूर्ण है। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बनाए रखा है, जिससे बैंक ग्राहकों को बेहतर ब्‍याज दरें ऑफर कर रहे हैं। इस स्थिति में कुछ बैंकों ने विशेषकर रिटेल जमाकर्ताओं के लिए (जो 3 करोड़ रुपये से कम की राशि जमा करते हैं) एफडी पर आकर्षक ब्‍याज दरें पेश की हैं।

ऐसे में, यदि आप अपनी बचत को सुरक्षित रखने के साथ अच्छे returns प्राप्त करने की सोच रहे हैं, तो ये एफडी विकल्प आपके लिए लाभकारी हो सकते हैं। 

इन बैकों की तरफ से हर बैंक की तरह सीन‍ियर स‍िटीजन को एफडी (Senior citizen fd rates) कराने पर 0.25% से 0.50% ज्‍यादा ब्‍याज म‍िल रहा है। आइए नीचे खबर में देखते हैं उन बैंकों की ल‍िस्‍ट (bank list) जो 60 साल से कम की उम्र के जमाकर्ताओं को 3 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर तीन साल के ल‍िए 9 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

North East Small Finance Bank

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से सामान्‍य ग्राहकों को तीन साल की एफडी पर 9 प्रतिशत का ब्याज ऑफ‍र (Interest Offer) क‍िया जा रहा है।

Suryoday Small Finance Bank

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक आम लोगों को अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) पर 8.6% का ब्याज दे रहा है. यह एफडी तीन साल बाद मैच्‍योर (mature) होगी, यानी तीन साल बाद आपका पैसा ब्याज सहित वापस मिल जाएगा।

Utkarsh Small Finance Bank

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से सामान्‍य व्‍यक्‍त‍ि को तीन साल की एफडी पर 8.5% ब्याज द‍िया जा रहा है. इसके अलावा जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (finance banck) की तरफ से तीन साल वाली एफडी पर 8.25% ब्‍याज द‍िया जा रहा है।

Unity Small Finance Bank

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक तीन साल में मैच्‍योर होने वाली एफडी (FD) पर 8.15% का ब्याज दे रहा है. इसके अलावा इक्‍व‍िटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक तीन साल वाली एफडी पर  8 % का ब्याज ऑफर कर रहा है. इसके अलावा बैंक वरिष्ठ नागरिकों (Senior citizen) को अलग से फायदा दे रहे हैं।

Share this story