Bank Holidays in December:अपना काम समय से निपटा लें, अगले महीने 17 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद
हर महीने की तरह आने वाले दिसंबर महीने में भी बैंकों की छुट्टियों की भरमार है। अगर आपके भी दिसंबर में बैंक से जुड़े कोई काम रहते हैं तो उन्हे जल्द निपटा लें। क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक की लिस्ट के मुताबिक, दिसंबर महीने में विभिन्न राज्यों में 17 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि ये बैंक हॉलिडे (Bank Holidays in December 2024) विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तारीखों पर होंगी। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं किस राज्य में कब बैंक बंद रहेंगे।
दिसंबर में कुल इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
वैसे तो दिसंबर माह में कोई खास त्योहार तो नहीं है लेकिन दिसंबर में कुछ खास अवसर के कारण बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। आरबीआई के अनुसार दिसंबर में कुल मिलाकर 17 दिनों के (Bank Holidays December 2024 List) लिए बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां (RBI Holidays List) कई राज्यों और शहरों में अलग-अलग कारणों से होंगी और हां इन छुट्टियों में महिने का दूसरा-चौथा शनिवार और रविवार शामिल है।
इन राज्यों में रहेगी जमकर छुट्टी
भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने के लिए बैंक हॉलिडे कैलेंडर (public holidays in december 2024) कुछ दिन पहले जारी कर देता है। सबसे पहली छुट्टी तो महिने के पहले दिन यानी की 1 दिसंबर 2024 को विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) के अवसर पर होने वाली है।
इस दिन देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 3 दिसंबर 2024 को सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व है और इस अवसर पर गोवा में बैंक बंद (December ki bank holidays list) रहेंगे।8 दिसंबर 2024 को रविवार के कारण देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 10 दिसंबर 2024 को मानव अधिकार दिवस के अवसर भी बैंकों में ताला लटका रहेगा।
इन खास मौकों पर बंद रहेंगे बैंक
इसके अलावा 11 दिसंबर 2024 को यूनिसेफ जन्मदिन के अवसर पर सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। फिर 14 दिसंबर 2024 दूसरा शनिवार (December me kitne din band rhnge bank) होने से बैंक हॉलिडे रहेगा। उसके बाद 15 दिसंबर 2024 रविवार को सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 18 दिसंबर 2024 को गुरु घासीदास जयंती है। इस अवसर पर चंडीगढ़ में (festivals in december 2024) सभी बैंक बंद रहेंगे।19 दिसंबर 2024 को गोवा मुक्ति दिवस के कारण गोवा में देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
छुट्टियों का सिलसिला अभी भी जारी
आधा दिसबंर जाने के बाद भी छुट्टियों का सिलसिला रूका नही हैं। अभी इसके बाद 22 दिसंबर 2024 रविवार को सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।24 दिसंबर 2024 को गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस और क्रिसमस ईव है तो इस खास मौके पर मिजोरम, मेघालय, पंजाब और चंडीगढ़ में बैंकों की छुट्टी (bank holidays in december 2024) रहेगी।25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस है और इस अवसर पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।26 दिसंबर 2024 को बॉक्सिंग डे और क्वंजा है।
ये हैं पूरी बैंक हॉलिडे लिस्ट
इस अवसर पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। 28 दिसंबर 2024 चौथा शनिवार और 29 दिसंबर 2024 रविवार (Banks closed for 2 days) के कारण देश भर के (decemberme kitne din rhnge holidays) बैंक बंद रहेंगे । 30 दिसंबर 2024 को तमु लोसर के मौके पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे। 31 दिसंबर 2024 रो नववर्ष की पूर्वसंध्या (New Year’s Eve) है और इस खास मौके पर मिजोरम में बैंकों में छुट्टी रहने वाली है।