बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च की नई सुविधा, ग्राहकों को मिलेंगे ये शानदार फायदे

BOB New Facility: बीओबी के जरिए ग्राहकों के लिए काफी सारी सुविधाएं पेश की जा रही हैं। आपको बता दें बीओबी के द्वारा एक खास सेविंग खाता लॉन्च किया गया है। इस खाते की खात बात ये है कि ये जीरो बैलेंस खाता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च की नई सुविधा, ग्राहकों को मिलेंगे ये शानदार फायदे
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

बैंक ने बताया है कि इसमें मिनिमम बैलेंस रखना जरुरी नहीं है। इस खाते में ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार, कुछ और खासियतें ऐड की गई हैं। इसके तहत मामूली बैलेंस मेंटेन पर लाइफटाइम फ्री में रूप प्लेटिनिम डेबिट कार्ड हासिल किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ खाताधारक पूरी लाइफ फ्री क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

इस सेविंग खाते की खास बातें

ये एक जीरो बैलेंस खाता है। इसे 10 साल से ज्यादा आयु का कोई भी शख्स ओपन करा सकता है। बहराल 10 साल से 14 साल के खाताधारक सिंगल खाते के मामले में किसी भी दिन खाते में मैक्जिमम बाकी 10 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

मुफ्त में प्लेटिनम डेबिट कार्ड की बात करें तो मेट्रो शहरों में 3000 रुपये, अर्द्ध शहरी इलाकों में 2 हजार रुपये और गावों में 1 हजार रुपये तिमाही बैलेंस शीट बनाएं रखने की आवश्यकता होगी। यदि ये बैलेंस मेंटेन नहीं हो पाता है तो सालाना जुर्माना देना होगा।

आप शॉपिंग का भी उठा सकते हैं लाभ

बैंक के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के द्वारा ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं। इसके लिए बैंक ने इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्राहक, ट्रैवल, फूड, फैशन, मनोरंजन, लाइफटाइम, किराना और हेल्थ जैसी कैटेगरी में काफी सारे ब्रांड्स के साथ में टाई अप किया है। आप इसमें मिल रहे ऑफर का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।

Share this story