Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

CNG Price Hike: सीएनजी के दामों में उछाल, इस शहर में आम लोगों की जेब पर पड़ेगा बोझ

CNG Rate: महानगर गैस लिमिटेड (MGL) की वेबसाइट के अनुसार अब सीएनजी के दाम 77 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। नई कीमतें (Mumbai fuel prices) कल से लागू हो गई हैं। 
CNG Price Hike: सीएनजी के दामों में उछाल, इस शहर में आम लोगों की जेब पर पड़ेगा बोझ
CNG Price Hike: सीएनजी के दामों में उछाल, इस शहर में आम लोगों की जेब पर पड़ेगा बोझ

Mahanagar Gas Limited : कल सुबह सुबह इस महानगर में गैस लिमिटेड (MGL) ने सीएनजी की कीमतों में बढोत्तरी का ऐलान किया हैं। जिसके चलते सीएनजी उपभोक्ताओं को तगडा झटका लगा हैं। लेकिन सीएनजी की कीमतों (CNG Price Hike) में बढोत्तरी केवल मुबंई में देखने को मिली हैं। देश के बाकि शहरों में अभी तक सीएनजी के दाम स्थिर ही बने हुए हैं। 

कितना महंगा हुआ सीएनजी 

महानगर गैस लिमिटेड (MGL) की वेबसाइट के अनुसार अब सीएनजी के दाम 77 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। नई कीमतें (Mumbai fuel prices) आज से लागू हो गई हैं। सीएनजी महंगी हो जाने के कारण अब मुबंई के गाड़ीचालक काफी परेशान हैं।

सरकार के फैसले के बाद बढ़ी कीमतें 

सरकार ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइस मैकेनिज्म (APM) गैस आवंटन में 20% की कटौती की है। यह कटौती लगातार दूसरे महीने की गई है। जानकारों का मानना (Mumbai CNG Price) है कि यह कदम MGL और IGL जैसी कंपनियों की प्रॉफिटेबिलिटी पर असर डालेगा।

इन वाहन चालकों पर दिखेगा असर

आपको बता दें कि मुंबई में (CNG Latest Rate) सीएनजी का इस्तेमाल मुख्य ईंधन के तौर पर आता है। यहां पेट्रोल-डीजल चलित वाहनों की तुलना में सीएनजी व्हीकल ज्यादा होते हैं। अब सीएनजी के दाम बढ़ जाने से वाहन (Mumbai CNG rates) चालकों के साथ यात्रियों पर आर्थिक दबाव बढ़ेगा। सीएनजी की कीमतों में इजाफ का असर रोजाना यात्रियों के साथ सीएनजी चलित व्हीकल जैसे-टैक्सी और ऑटो रिक्शा पर देखने को मिलेगा। 

आपके शहर में क्या है सीएनजी के दाम (CNG Latest Price) 

  • दिल्ली में सीएनजी की कीमत 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम
  • चेन्नई में में सीएनजी की कीमत 90.50 रुपये प्रति किलोग्राम है।
  • दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमत 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम है।
  • बेंगलुरु में सीएनजी की कीमत 84.85 रुपये प्रति किलोग्राम है।
  • चंडीगढ़ में सीएनजी की कीमत 90.50 रुपये प्रति किलोग्राम है।
  • हैदराबाद में सीएनजी की कीमत 92.00 रुपये प्रति किलोग्राम है।
  • जयपुर में सीएनजी की कीमत 90.41 रुपये प्रति किलोग्राम है।
  • पटना में सीएनजी की कीमत 84.54 रुपये प्रति किलोग्राम है।

Share this story