Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

क्या आप जानते हैं? SBI ATM से पैसे निकालने पर कितना कट रहा है आपका पैसा?

एसबीआई कुछ शर्तों के साथ अपने खाता धारकों को एसबीआई एटीएम (SBI ATM Transaction rules) के साथ-साथ अन्य बैंकों के एटीएम पर असीमित मुफ्त एटीएम ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है। 
क्या आप जानते हैं? SBI ATM से पैसे निकालने पर कितना कट रहा है आपका पैसा?
क्या आप जानते हैं? SBI ATM से पैसे निकालने पर कितना कट रहा है आपका पैसा?

SBI ATM Withdrawal Charges : आज के समय में खाताधारकों के लिए एटीएम का इस्तेमाल आम बात हो गई हैं। लेकिन यदि आप अपने एटीएम कार्ड को उसी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो चार्जेज पर कुछ छुट मिल जाती हैं। लेकिन यदि किसी बैंक के खाताधारक को जब दूसरे बैंक (Bank Withdrawal Charges) के एटीएम से पैसे निकलवाने पड़ते हैं तो एक्स्ट्रा चार्जेज भी लगते हैं।

इस कडी में हर बैंक ने अपने बैंकिंग सिस्टम में अपनी अपनी शर्तें व नियम बनाए हैं। इस आर्टिकल में हम जानेगें एसबीआई के एटीएम कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर कितना चार्ज लगता हैं- 

फ्री ट्रांजेक्शन के लिए शर्तें व नियम 

एसबीआई कुछ शर्तों के साथ अपने खाता धारकों को एसबीआई एटीएम (SBI ATM Transaction rules) के साथ-साथ अन्य बैंकों के एटीएम पर असीमित मुफ्त एटीएम ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है। एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है। एसबीआई बचत बैंक खाते में 25,000 रुपये से अधिक की राशि औसत रूप से हर माह (Average Monthly Balance) मेंटेन रखने वाले ग्राहक एसबीआई बैंक के किसी भी एटीएम से अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। 

SBI ने दी यह सुविधा 

अगर आपका खाता SBI में हैं और उसमें एक लाख रुपये तक मासिक बैलेंस रखते हैं तो देश के छह मेट्रो सिटीज में अन्य बैंकों के एटीएम से 3 फ्री ट्रांजेक्शन (ATM free Transaction rules) कर सकते हैं। इस पर कोई कटौती नहीं होगी। इन शहरों में चार महानगरों मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता सहित बेंगलुरु और हैदराबाद शामिल हैं। इन छह बड़े शहरों के अलावा अन्य शहरों में मुफ्त में छह ट्रांजेक्शंस ऐसे ग्राहक कर सकते हैं।

एसबीआई बैंक खाताधारक 25 हजार रुपये का मासिक बैलेंस अपने खाते में रखता है तो  एसबीआई एटीएम (SBI ATM free transaction) से एक महीने में पांच ट्रांजेक्शन तक कोई पैसा नहीं लगेगा। एसबीआई खाते में 25 हजार रुपये से ज्यादा रुपये रखने वाला एसबीआई एटीएम (SBI ATM) से कितनी भी ट्रांजेक्शन मुफ्त कर सकता है। एसबीआई खाताधारक अन्य बैंकों के एटीमए से भी अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजेक्शन चाहता है तो एक लाख रुपये मंथली एवरेज बैलेंस के रूप में खाते में रखने होंगे।

निर्धारित नियम के बाद लगेंगे चार्ज 

एसबीआई ने एटीएम से बिना शुल्क के पैसे निकालने की सीमा व नियम निर्धारित किए हुए हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि ग्राहकों के लिए अपने बैंक के एटीएम से पहले पांच ट्रांजैक्शन बिल्कुल मुफ्त है। वहीं मेट्रो शहरों में दूसरे बैंकों के लिए तीन ट्रांजैक्शन की लिमिट तय की गई है। वहीं नॉन मेट्रो शहर में यह सीमा पांच विड्रॉल की है।

इससे ज्यादा ट्रांजैक्शन करने के बाद आपको अधिकतम 21 रुपये प्रति विड्रॉल के हिसाब से शुल्क देना होगा इन नियमों व निर्धारित सीमा के बाद अगर कोई ग्राहक एटीएम से ट्रांजेक्शन (SBI ATM free Transaction rules) करता है तो उसे चार्जेज भरने पड़ेंगे। ऐसे में एसबीआई को छोड़कर किसी अन्य बैंक के एटीएम से लेन देन करते हैं तो प्रति ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये के चार्ज आपके खाते से कटेंगे।

इतना ही नहीं इन ट्रांजेक्शन पर जीएसटी भी लगेगा। इसी तरह निर्धारित सीमा के बाद एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने या अन्य ट्रांजेक्शन करने पर 10 रुपये के साथ ही जीएसटी भी देना होगा।

Share this story