क्या आप जानते हैं ATM से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है? देखें अलग-अलग बैंकों की लिस्ट
किसी भी बैंक में खाता (bank account) खुलवाने के साथ ही ग्राहकों को नेट बैंकिंग और डेबिट यानी एटीएम कार्ड (ATM Withdrawal Charges ) मिलना एक आम बात है। आजकल लोग कैश विड्रॉल के लिए बैंक जाने के बजाय एटीएम से पैसे निकालना पसंद करते हैं। खाताधारक किसी भी बैंक के एटीएम से कैश विड्रॉल (cash withdrawal from atm) कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है कि इसके लिए भी अलग-अलग बैंकों ने किसी दूसरे बैंक के एटीएम से फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट(Limit fixed for free transactions from ATM) तय की हुई है।
ATM से कैश विड्रॉल पर कितना देना होगा चार्ज?
जून 2022 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI Latest updates)ने बैंकों को आदेश दिया था कि वह एटीएम कार्ड की मंथली फीस के अलावा 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन के हिसाब से ग्राहकों से वसूल सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि ग्राहकों के लिए अपने बैंक के एटीएम से पहले पांच ट्रांजैक्शन (First five transactions at ATM) बिल्कुल मुफ्त है।
वहीं मेट्रो शहरों में दूसरे बैंकों के लिए तीन ट्रांजैक्शन की लिमिट तय की गई है। वहीं नॉन मेट्रो शहर में यह सीमा पांच विड्रॉल की है। इससे ज्यादा ट्रांजैक्शन करने के बाद आपको अधिकतम 21 रुपये प्रति विड्रॉल के हिसाब से शुल्क देना होगा। यह रूल 1 जनवरी, 2022 से लागू हो चुका है।
ICICI बैंक विड्रॉल चार्ज के बारे में जानें
आईसीआईसीआई बैंक भी अन्य बैंकों की तरह 5 ट्रांजैक्शन आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम (ICICI Bank ATM) से और दूसरे बैंकों के एटीएम से 3 ट्रांजैक्शन की लिमिट तय की है। इसके बाद ग्राहकों को प्रति विड्रॉल 20 रुपये और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 8।50 रुपये देने होंगे।
SBI एटीएम विड्रॉल चार्ज के बारे में जानें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 25,000 रुपये के मंथली बैलेंस तक 5 फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन देता है। वहीं इससे अधिक विड्रॉल पर आपको प्रति ट्रांजैक्शन 10 रुपये और जीएसटी देना होगा। वहीं अन्य बैंक के एटीएम पर आपको 20 रुपये और जीएसटी देना होगा। अगर आपका मंथली बैलेंस 25,000 रुपये से अधिक है तो आप फ्री में जितनी बार चाहें एटीएम से कैश विड्रॉल कर सकते हैं।
PNB एटीएम विड्रॉल चार्ज के बारे में जानें
देश के दूसरे सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक पीएनबी (latest bank news)अपने ग्राहकों को मेट्रो और नॉन मेट्रो शहर दोनों में ही 5 फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है। इसके बाद आपको पीएनबी से कैश विड्रॉल पर 10 रुपये और जीएसटी शुल्क देना होगा। वहीं अन्य बैंकों में 21 रुपये और जीएसटी शुल्क देना होगा।
एचडीएफसी बैंक विड्रॉल चार्ज के बारे में जानें- (hdfc bank withdrawal charge)
प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक भी अपने ग्राहकों को फ्री में 5 एटीएम ट्रांजैक्शन एक महीने में करने की फैसिलिटी देता है। वहीं मेट्रो शहर में अन्य बैंकों में यह लिमिट 3 ट्रांजैक्शन की है। इसके बाद आपको प्रति ट्रांजैक्शन 21 रुपये और जीएसटी शुल्क देना होगा।