क्या आप हर महीने निश्चित आय चाहते हैं? तो SBI की इस मंथली इनकम स्कीम में आज ही करें निवेश

देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई के जरिए काफी सारी स्कीम्स को पेश किया जा रहा है। इस स्कीम में निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न प्रदान किया जा रहा है।
क्या आप हर महीने निश्चित आय चाहते हैं? तो SBI की इस मंथली इनकम स्कीम में आज ही करें निवेश  
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आप भी अच्छा खासा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। दरअसल हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं उसका नाम एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम कहा जाता है। एसबीआई की ये स्कीम मंथली इनकम वाली स्कीम है।

एसबीआई की इस स्कीम की खास बात ये है कि इसमें देश का हर शख्स आसानी से लाभ उठा सकता है। एसबीआई की ये स्कीम उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद हैं जो कि रिटायर हो चुके हैं। या फिर जिन लोगों के पास मंथली इनकम नहीं हो रही है। ये उन लोगों के लिए एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम काफी लाभदायक साबित हो रही है। यदि आप ऐसी खास स्कीम के बारे में विचार बना रहे हैं तो आप सारी जानकारी विस्तार से ले सकते हैं।

एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम

एसबीआई एन्युटी स्कीम में आप एकसाथ पैसा निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में ग्राहकों को निवेश पर हर महीने ब्याज से रकम प्राप्त होती है। इस स्कीम में एफडी के बराबर ब्याज प्रदान किया जाता है। एसबीआई की डिपॉजिट स्कीम का ब्याज खाते में जमा रकम के आधार पर दी जाती है।

एसबीआई स्कीम में निवेश करने की अवधि

एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में 36, 60, 84 और 120 महीने के लिए आसानी से निवेश कर सकते हैं। यानि कि एसबीआई की इस स्कीम में 10 साल तक पैसा लगाते हैं तो ग्राहकों को अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त होता है। अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो एसबीआई की किसी भी ब्रांच में जाकर लाभ उठा सकते हैं। इस स्कीम में मैक्जिमम निवेश करने की लिमिट नहीं है।

मिलती है लोन की सुविधा

आपको बता दें एसबीआई की ये स्कीम लोगों को सुरक्षि निवेश के साथ में अच्छा खासा रिटर्न भी प्रदान करती है। अगर आप इस स्कीम में रेगुलर निवेश करते हैं तो मौजूद रकम का 75 फीसदी पैसा लोन के तौर पर ले सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये की रकम निवेश करने की सुविधा मिलती है।

एसबीआई की इस स्कीम में बुजुर्गो निवेशकों को साधारण निवेशकों की तुलना में ज्यादा ब्याज प्रदान किया जाता है। यानि कि बुजुर्ग निवेशकों को 0.50 फीसी की दर से ज्यादा ब्याज प्रदान किया जा रहा है। इस स्कीम की खास बात ये भी हैं कि इसमें आप सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह के खाते ओपन कर सकते हैं। इसके बाद टीडीएस काटकर सारी रकम मैच्योरिटी में ट्रांसफर कर दी जाती है।

Share this story